Bhojpuri: ददरी मेले में आम्रपाली दुबे की अदाओं पर फिसले फैंस, निरहुआ के गाने ने भोजपुरी नाइट्स में लगाए चार-चांद

Bhojpuri: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलिया में ददरी मेले का आयोजन हुआ, जिसमें भोजपुरी नाइट्स में आम्रपाली दुबे और निरहुआ एक साथ पहुंचे थे. इस मेले को निरहुआ और आम्रपाली ने इतना शानदार बनाया कि हर कोई उनके साथ थिरकने लगा.

By Shreya Sharma | November 17, 2025 12:46 PM

Bhojpuri: उत्तर प्रदेश के बलिया में इस साल का ददरी मेला बहुत खास और शानदार साबित हुआ. इस बार भोजपुरी नाइट्स में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से पूरे माहौल जबरदस्त बना दिया. जैसे ही दोनों भारतेंदु मंच पर पहुंचे, पूरा पंडाल ‘भृगु बाबा’ के नारों से गूंज उठा. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोग आम्रपाली दुबे और निरहुआ को एक बार देखने के लिए धक्का देते हुए आगे बढ़ रहे थे. मेले में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया.

मंच पर आते ही मचा धमाल

निरहुआ ने मेले में अपने पॉपुलर गाने को सभी के सामने पेश किया, जिसके बाद फैंस खुशी से उनके धुनों पर नाच रहे थे. सभी दर्शक मोबाइल कैमरे की फ्लैशलाइट से पूरे माहौल को और भी खास बना रहे थे. हर कोई इस खास पल को रिकॉर्ड कर लेना चाहता था. आम्रपाली दुबे भी जब स्टेज पर आईं तो युवाओं में एक्साइटमेंट और बढ़ गई. उनकी एनर्जी और स्टाइल ने लोगों को देर रात तक बांधे रखा. हर गाने पर युवा ऐसे नाच रहे थे जैसे यह एक त्यौहार हो. हजारों की भीड़ मंच के आसपास इकट्ठा हो गई. कई बार भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा. 

निरहुआ ने चुनाव को लेकर कही ये बात

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में निरहुआ ने राजनीति और अपने साथी कलाकारों को लेकर खुलकर बातचीत की. खेसारी लाल की हार पर उन्होंने कहा, “जीत-हार लगी रहती है, लेकिन जनता की सेवा में कोई कमी नहीं आनी चाहिए.” साथ ही उन्होंने खेसारी लाल को सलाह दिया कि उन्हें छपरा नहीं छोड़ना चाहिए था. इसके अलावा विपक्ष पर तंज कसते हुए निरहुआ ने कहा, “जब विपक्ष हारता है तो वोट चोरी की बात करता है, लेकिन जीतने पर कुछ नहीं कहता.” 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: एविक्शन को लेकर रोहित शेट्टी ने दिया गेम-चेंजर ट्विस्ट, फैमिली वीक से घर में शुरू होगा नया इमोशनल ड्रामा

ये भी पढ़ें: Huma Qureshi: हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट में रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखी हुमा कुरैशी, सिर पर KISS करते हुए वीडियो हुआ वायरल