Bhojpuri: रिंकू घोष ने इन 5 सुपरहिट फिल्मों से फैंस को बनाया दीवाना, तीसरी फिल्म में जैकी श्रॉफ भी कर चुके है कैमियो
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रिंकू घोष ने 2000 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दी और इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई. मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे स्टार्स के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया. इसी बीच आज हम आपको उनकी टॉप 5 सुपरहिट फिल्मों के नाम बताएंगे, जो आज भी यूट्यूब पर सर्च किए जाते है.
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की बात हो और उसमें रिंकू घोष का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. 2000 के दशक के शुरुआती सालों में जब भोजपुरी फिल्में तेजी से लोकप्रिय हो रही थी, उस दौर में रिंकू घोष ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था. आज भले ही इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और अंजना सिंह जैसी एक्ट्रेसेस छाई हुई हैं, लेकिन कभी भोजपुरी की क्वीन कही जाने वाली रिंकू घोष ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं.
रिंकू घोष ने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी. लेकिन भोजपुरी फिल्मों ने उन्हें असली पहचान दिलाई. इसके अलावा वह हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. साल 2007 का उनका सुपरहिट शो ‘दुर्गेश नंदिनी’ घर-घर में पॉपुलर हुआ था. हालांकि टीवी से पहले ही उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली थी. इसी बीच आइए जानते हैं रिंकू घोष की 5 बेस्ट भोजपुरी फिल्मों के बारे में, जिन्हें आज भी दर्शक यूट्यूब पर बार-बार सर्च करते हैं.
दरोगा बाबू आई लव यू (2004)
रिंकू घोष की पहली भोजपुरी फिल्म थी ‘दरोगा बाबू आई लव यू’. इस फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसमें उनके साथ सुपरस्टार मनोज तिवारी नजर आए थे. फिल्म के गाने और डायलॉग इतने पॉपुलर हुए कि इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया गया. रिंकू और मनोज की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई. इस फिल्म ने रिंकू को भोजपुरी सिनेमा की नई स्टार बना दिया. आज भी यह फिल्म यूट्यूब पर फ्री में उपलब्ध है और खूब देखी जाती है.
बिदाई (2008)
रिंकू घोष की दूसरी सुपरहिट फिल्म थी ‘बिदाई’, जिसमें उनके साथ रवि किशन नजर आए थे. 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म को उस साल की सबसे बड़ी हिट माना जाता है. फिल्म की कहानी भावनाओं से भरपूर थी और रिंकू का अभिनय दर्शकों को रुला भी गया. इस फिल्म को डायरेक्ट किया था असलम शेख ने. गाने भी खूब हिट हुए थे और ये फिल्म भी यूट्यूब पर मौजूद है और अब भी लोगों को खूब पसंद आती है.
बलिदान (2009)
साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘बलिदान’ ने भी रिंकू घोष को नई ऊंचाई दी. इस फिल्म में उनके साथ फिर से रवि किशन थे. लेकिन आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ का कैमियो था. फिल्म की कहानी देशभक्ति और परिवार के इर्द-गिर्द घूमती थी. इसे डायरेक्ट किया था के.डी. ने, जबकि इसके गाने लिखे और कंपोज किए थे अशोक कुमार दीप ने. ‘बलिदान’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और रिंकू घोष के करियर में मील का पत्थर साबित हुई.
गंगा जमुना सरस्वती (2012)
2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘गंगा जमुना सरस्वती’ भोजपुरी इंडस्ट्री की मल्टीस्टारर फिल्मों में से एक थी. इसमें रवि किशन, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे सुपरस्टार्स थे, वहीं एक्ट्रेसेस में रिंकू घोष के साथ रानी चटर्जी और पाखी हेगड़े भी शामिल थी. इस फिल्म में इतनी बड़ी स्टारकास्ट के बीच भी रिंकू घोष ने अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाई. इसे उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गिना जाता है और यूट्यूब पर लोग आज भी इसे देखना पसंद करते हैं.
नगीना (2014)
2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘नगीना’ एक एक्शन-थ्रिलर थी, जिसने रिंकू घोष की इमेज को एक नए अंदाज में पेश किया. इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राजकुमार आर पांडे थे, जबकि कहानी संतोष मिश्रा ने लिखी थी. इसमें रिंकू के साथ प्रदीप पांडे ‘चिंटू’ और काजल राघवानी भी थे. ‘नगीना’ में रिंकू घोष का एक्शन अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आया और इस फिल्म ने उनके करियर की हिट लिस्ट में एक और नाम जोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: गणेश चतुर्थी से पहले अंकुश राजा के ‘पधारी हमरा अंगना’ ने जीता फैंस का दिल, भक्तों का बना परफेक्ट ट्रैक
