Bhojpuri: इंडस्ट्री में कौन ले सकता है आम्रपाली दुबे की चमक? एक्ट्रेस का जवाब सुनकर रह जाएंगे हैरान
Bhojpuri: भोजपुरी की अदाकारा आम्रपाली दुबे ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने अपने काम और दूसरी एक्ट्रेसेज को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस बयान को सुनने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे ने अपनी मेहनत और टैलेंट से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. पिछले 11 सालों में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. इसी बीच वह हाल ही बातकुचन नामक यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में पहुंची, जहां उनसे पूछा गया कि कौन सी भोजपुरी एक्ट्रेस उन्हें मात दे सकती है, तो आम्रपाली ने इसका जवाब बड़े ही बेबाक अंदाज में दिया.
स्क्रिप्ट ही है असली कॉम्पटीशन
आम्रपाली दुबे ने कहा कि उन्हें लगता है कि किसी भी एक्ट्रेस को मात देने वाला असली कॉम्पटीशन स्क्रिप्ट होती है. अगर किसी एक्ट्रेस के हाथ में बेहतरीन स्क्रिप्ट आ जाए तो वो शानदार परफॉर्मेंस देकर उन्हें भी पीछे छोड़ सकती है. उन्होंने साफ कहा, “हर फिल्म में स्क्रिप्ट सबसे बड़ी चीज होती है. अगर किसी और को अच्छी स्क्रिप्ट मिल गई और मुझे नहीं, तो उसके जरिए मुझे हराया जा सकता है.”
गीता से मिली सीख
इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आप इतनी आसानी से ये कैसे मान लेती हैं कि कोई नई लड़की भी आपको बीट कर सकती है? इस पर आम्रपाली ने कहा कि यह बात उन्होंने गीता पढ़कर सीखी है. उन्होंने आगे कहा, “यही दुनिया की सच्चाई है. राजेश खन्ना साहब ने भी कहा था कि यह भी एक दौर है और वो भी एक दौर था. आज मैं अच्छा कर रही हूं, कल कोई और अच्छा करेगा. कुछ भी स्थायी नहीं होता.” अगर वो मेहनत कर रही हैं तो दूसरी एक्ट्रेस भी मेहनत कर रही हैं. ऐसे में अगर कोई उनसे आगे निकल जाए तो उसमें बुरा मानने जैसी कोई बात नहीं है.
दूसरी एक्ट्रेसेस से नहीं है जलन
भोजपुरी सिनेमा में अक्सर यह सवाल उठता है कि हीरोइनों के बीच कैट फाइट होती है. इसपर आम्रपाली दुबे ने साफ जवाब दिया कि उन्हें किसी भी एक्ट्रेस से जलन नहीं है क्योंकि रानी जी, पाखी जी, रिंकू जी, अंजना जी, अक्षरा जी और काजल जी सभी से मेरे अच्छे रिश्ते हैं. हम सब एक ही इंडस्ट्री से हैं और सभी अपना-अपना काम कर रही हैं. जलन की भावना रखकर कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता.” आम्रपाली ने अपने जवाब से फैंस को भी एक बड़ा मैसेज दिया है कि इंडस्ट्री में कॉम्पटीशन है लेकिन इसमें ईर्ष्या और जलन की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
