Astha Singh Bhojpuri Song: शिल्पी राज की आवाज में ‘सुरुज भगवान’ गाने में आस्था सिंह की अदाएं छाईं, रितेश उपाध्याय संग केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल

Astha Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह का नया गाना ‘सुरुज भगवान’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है. शिल्पी राज की आवाज और रितेश उपाध्याय संग आस्था की जबरदस्त केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. जानें गाने और फिल्म ‘नौ देवी नव दुर्गा’ की डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | November 18, 2025 2:39 PM

Astha Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों की ग्लैमरस एक्ट्रेस आस्था सिंह एक बार फिर अपने नए गाने के साथ खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. अपनी खूबसूरती, कातिल अदाओं और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए मशहूर आस्था सिंह का नया गाना ‘सुरुज भगवान’ आज रिलीज होते ही दर्शकों के बीच वायरल हो गया है. यह गाना उनकी फिल्म ‘नौ देवी नव दुर्गा’ का हिस्सा है.

इस तड़कते-भड़कते गाने को मशहूर भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है, जबकि विनय विकास ने उनका साथ निभाया है. शानदार म्यूजिक और दिलचस्प बोलों ने गाने को और भी मनोरंजक बना दिया है. ऐसे में आइए आपको इस मजेदार गाने की खासियत और डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

‘सुरुज भगवान’ में दिखी आस्था सिंह–रितेश उपाध्याय की जबरदस्त केमिस्ट्री

गाना SRK MUSIC के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वहीं, वीडियो में पत्नी बनी आस्था सिंह अपने पति रितेष उपाध्याय से शिकायत करती नजर आती हैं कि तेज धूप के कारण उनका रंग बिगड़ रहा है और गर्मी उन्हें परेशान कर रही है. इसके जवाब में पति सूरज भगवान से प्रार्थना करते हैं कि धूप को कम कर दें या दूर कर दें, ताकि उनकी पत्नी को राहत मिल सके.

गाने में दिखाई गई प्यारी तकरार, मजेदार कहानी और दोनों स्टार्स की कैमिस्ट्री ने दर्शकों के दिल जीत लिए हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार तारीफें कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज का रोमांटिक सॉन्ग ‘सुगी के प्रणवा’ आउट, आस्था सिंह की सादगी और रोमांटिक एक्सप्रेशन ने बढ़ाई गाने की खूबसूरती

गाने की टीम और फिल्म की पूरी स्टार कास्ट

‘नौ देवी नव दुर्गा’ फिल्म के इस खूबसूरत गाने को शिल्पी राज और विनय विकास ने अपनी आवाज दी है. वहीं, लिरिक्स नया नागेंद्र यादव के हैं और म्यूजिक आदर्श सिंह ने दिया है.

जबकि, फिल्म की स्टार कास्ट में आस्था सिंह के साथ रिंकू घोष, रितेश उपाध्याय, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, देव सिंह, अनूप अरोरा, रूपा मिश्रा, श्रद्धा नवल, सोनिया मिश्रा, राजेश तोमेरा, महिमा सिंह, पल्लवी सिंह, रितु चौहान, तोशी द्विवेदी, रचना सिंह, माधवी श्री, अखिलेश वर्मा, अनीता ओझा, अनामिका पांडे, सोनी राज, जे पी सिंह, अवधेश मुखिया, शीतल और सुधा यादव शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: निरहुआ और आम्रपाली दुबे का विवाह स्पेशल नया गाना ‘बिटिया पराई होली’ रिलीज, विदाई के वक्त पिता-बेटी के अटूट प्यार को देख छलक उठेंगी आंखें