Bhojpuri Song: मेहमान बने अरविंद अकेला कल्लू का नया शादी स्पेशल गाना रिलीज, खुशी कक्कड़ की आवाज में गूंजा ‘आवतारे दूल्हा दामाद’

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म मेहमान का नया गाना आज यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. "आवतारे दूल्हा दामाद" गाना रिलीज होते ही फैंस के बीच वायरल हो गया है.

By Shreya Sharma | November 21, 2025 5:11 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी नई फिल्म ‘मेहमान’ का नया गाना ‘आवतारे दूल्हा दामाद’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. यह शादी स्पेशल गाना आज यानी 21 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म का कॉन्सेप्ट और अरविंद का किरदार लोगों को हंसाने पर मजबूर कर देता है, हालांकि फिल्म में कई ऐसे मोड़ आते है जो दर्शकों को भावुक कर देता है.

फिल्म के स्टारकास्ट

यूट्यूब चैनल एसआरके म्यूजिक पर करीब 9 घंटे पहले इस गाने को रिलीज किया गया है. इस गाने को खुशी कक्कड़ ने अपनी आवाज में गाया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 9.5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस गाने को आरआर पंकज ने लिखा है और इसका संगीत भी आरआर पंकज ने ही तैयार किया है. यह गाना फिल्म मेहमान का है, जिसमें अरविंद अकेला कल्लू के साथ दर्शना बानिक, पूजा ठाकुर, समर्थ चतुर्वेदी, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नावेल, रामसूजन सिंह, बिना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे और अनु पांडे जैसे कई कलाकार शामिल है.

फिल्म की कहानी

इस फिल्म को रोशन सिंह ने प्रोड्यूस किया है और लाल बाबू पंडित ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी बहुत ही अलग और अटपटी है, जहां एक युवक की शादी बार बार रुक जाती है, लेकिन जब शादी होती है तो 6 महीने बाद विदाई होती है. जब ससुराल वालों को उसकी सच्चाई का पता चलता है तब हालात बदल जाते है. इस बीच उसे कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं मिली है.

ये भी पढ़ें: Perfect Family Trailer Out: एक्टिंग के बाद प्रोड्यूसर बने पंकज त्रिपाठी, मस्ती, ड्रामा और इमोशंस से भरी ‘परफेक्ट फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज

ये भी पढ़ें: Sonam Kapoor: बेटे वायु के बाद दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी सोनम कपूर, सोशल मीडिया पर हॉट-पिंक ड्रेस में बेबी बंप किया फ्लॉन्ट