Ankush Raja Navratri Song: सोशल मीडिया पर छाया अंकुश राजा का देवी गीत ‘स्वर्ग से चलली महारानी’, आपने सुना?

Ankush Raja Navratri Song: नवरात्रि 2025 की शुरुआत से पहले भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का देवी गीत “स्वर्ग से चलली महारानी” दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका यह गीत नवरात्रि की भक्ति और उत्साह को और भी खास बना रहा है.

By Shreya Sharma | September 9, 2025 6:04 PM

Ankush Raja Navratri Song: शारदीय नवरात्रि शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इस साल नवरात्रि 22 सितंबर से शुरू होगी और पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा की भक्ति, पूजा-पाठ और व्रत-उपवास का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस बीच मंदिरों से लेकर पंडालों तक भक्तिमय माहौल छा जाता है. हालांकि भक्ति गीतों के बिना नवरात्रि का रंग अधूरा माना जाता है. इस पावन पर्व पर हर साल नए-नए देवी गीत रिलीज होते हैं और लोगों की भक्ति और श्रद्धा को और गहरा कर देते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री भी इसमें पीछे नहीं रहती. हर साल भोजपुरी गायक अपने नए देवी गीत लेकर आते हैं, जो न सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देशभर में गाए और सुने जाते हैं.

अंकुश राजा का सुपरहिट गीत

इसी बीच इस बार जो गाना सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का देवी गीत “स्वर्ग से चलली महारानी”. गाने को लोगों ने बहुत पसंद किया है और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. यूट्यूब पर भी इस गाने को अब तक 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना मंशा एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 3 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था. रिलीज के बाद से ही यह गाना श्रोताओं का पसंदीदा बन गया है और अब नवरात्रि के अवसर पर हर जगह यह गाना खूब बजाया जा रहा है.

गाने की खासियत

इस गाने की सबसे बड़ी खासियत इसकी भक्ति भावना और शानदार संगीत है. “स्वर्ग से चलली महारानी” को खुद अंकुश राजा ने अपनी आवाज दी है और वीडियो में वे खुद भी नजर आ रहे हैं. उनके साथ इस गाने में खूबसूरत अभिनेत्री आस्था सिंह दिखाई दे रही हैं, जिनकी मौजूदगी ने गाने को और आकर्षक बना दिया है. गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि इसके संगीतकार हैं गोविंद ओझा. गीत के बोल सीधे भक्तों के दिल को छूते हैं और धुन ऐसी है कि हर कोई गुनगुनाने लगे. यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि पर छाया अरविंद अकेला कल्लू का जादू, ‘चुनरिया चढ़ावे चल’ ने भक्तों को किया झूमने पर मजबूर

ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: देवी भक्ति में डूबे पावर स्टार पवन सिंह, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा ‘लामी लामी केश’ गीत