Bhojpuri Song: अंकुश राजा के भाईचारे ने यूट्यूब पर किया धमाका, दर्शकों के बीच वायरल हुआ ‘खिलल रहो नाम हमारा भाई के’ गाना

Bhojpuri Song: भोजपुरी के सिंगर ब्रदर्स अंकुश राजा का नया भाई स्पेशल गाना यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. 2 घंटे पहले रिलीज इस गाने को अब तक 6 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

By Shreya Sharma | November 30, 2025 10:36 AM

Bhojpuri Song: भोजपुरी के सुपरस्टार्स अंकुश राजा इन दिनों खूब नए गाने रिलीज कर रहे है. हर हफ्ते उनके गाने आते है, जो फैंस के बीच वायरल हो जाते है. इस बार भी उनका नया भाई स्पेशल गाना ‘खिलल रहो नाम हमारा भाई के’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है और फैंस के बीच छा गया है. करीब 2 घंटे पहले अपलोड इस गाने को अब तक 6 हजार से ज्याद बार देखा जा चुका है. गाने में अंकुश राजा की आवाज और उनका भाईचारा हर किसी को पसंद आ रहा है.

गाने की टीम और खासियत

इस गाने में अंकुश राजा के अचीवमेंट, लाइव शोज और गानों की वीडियो दिखाई गई है, जिसमें दोनों भाई का एक दूसरे के लिए प्यार साफ झलकता है. उनके इस गाने को सुन और भाईचारे को देख सभी बहुत खुश हो रहे है. इस गाने को गौतम राय यानी काला नाग ने लिखा है और इसका मधुर संगीत विक्की वॉक्स ने तैयार किया है. अंकुश राजा की आवाज इस गाने को और शानदार बना रही है. फैंस इस गाने को अपने भाई या दोस्त के साथ तस्वीरों पर लगा रहे है और गाने पर प्यार लूटा रहे है.

3 मिलियन पार पहुंचा अंकुश राजा का ये गाना

इससे पहले अंकुश राजा का एक गाना ‘दूल्हा बनाईब’ यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ है. इस गाने को खबर लिखे जाने तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अगर आपने यह गाना नहीं सुना है तो जल्द सुनें. बता दें, अंकुश राजा उन सिंगर्स में से एक है, जिनके गाने फैंस के बीच बहुत वायरल होते है और इसके व्यूज मिलियंस में जाते है. दोनों भाई की जोड़ी और उनका प्यार फैंस के लिए भी एक मिसाल है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिल्पी राज के ‘कजरवा’ गाने में मुस्कान जयसवाल के किलर मूव्स ने बढ़ाई गर्मी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: लाल साड़ी में माही श्रीवास्तव ने इंटरनेट पर बिखेरा जलवा, यूट्यूब पर रिलीज हुआ ‘सड़िया करिया चाही हो’ गाना

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह और श्वेता महारा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, 150 मिलियन पार पहुंचा ‘फोटो जूम जूम’ गाना