डिलीवरी के दो हफ्ते बाद काम पर लौटीं भारती सिंह, पैपराजी के बीच बांटी मिठाई

Bharti Singh: डिलीवरी के दो हफ्ते बाद कॉमेडियन भारती सिंह ने लाफ्टर शेफ्स 3 के सेट पर वापसी की. उन्होंने बेटे काजू का जिक्र किया और पैपराजी को मिठाई बांटकर मस्ती की. मां बनने के बाद भी उनका जोश और ह्यूमर सबको आकर्षित कर रहा है.

By Pushpanjali | January 7, 2026 7:00 PM

Bharti Singh: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर अपने काम को लेकर चर्चा में हैं. 19 दिसंबर को बेटे को जन्म देने के बाद भारती महज दो हफ्ते के भीतर अपने टीवी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के सेट पर लौट आई हैं. 7 जनवरी को उन्हें शो के सेट पर मीडिया से बातचीत करते और पैपराजी के सामने पोज देते देखा गया. उनकी वापसी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

हमेशा की तरह मस्ती के मूड में भारती

सेट पर पहुंचते ही भारती सिंह ने अपने मजाकिया अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. पैपराजी से बातचीत करते हुए उन्होंने हंसते हुए कहा, “हां, काजू आ गया है. हमें लगा था किशमिश आएगी, लेकिन काजू घर पर है.” इस दौरान भारती पेस्टल कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं और नई मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

मां बनने के बाद भी काम से ब्रेक नहीं

जब एक कैमरामैन ने मजाक में कहा कि अब एक बेटी भी होनी चाहिए, तो भारती ने तुरंत हंसते हुए जवाब दिया, “यही करती रहूं? शूटिंग भी तो होती है.” भारती का यह जवाब सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने पैपराजी को मिठाई भी बांटी और कहा कि अब सभी ‘मामू’ बन चुके हैं और काजू को ढेर सारा आशीर्वाद दें.

डिलीवरी का अनुभव भी किया साझा

भारती ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि डिलीवरी वाले दिन सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पहले से ही एक बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया के माता-पिता हैं, जिसे प्यार से गोला कहा जाता है. गोला का जन्म साल 2022 में हुआ था.

टीवी की जानी-मानी कॉमेडियन

भारती सिंह टीवी के कई बड़े रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, जिनमें झलक दिखला जा 5, नच बलिए 8 और खतरों के खिलाड़ी 9 शामिल हैं. साल 2019 में उन्होंने अपने पति हर्ष के साथ मिलकर शो खतरा-खतरा-खतरा भी किया था.

काम और परिवार के बीच संतुलन बनाती भारती एक बार फिर फैंस के लिए प्रेरणा बन गई हैं.

यह भी पढ़ें: माला बेचने वाली मोनालिसा अब बनेगी एक्ट्रेस, डेब्यू फिल्म से रोमांटिक वीडियो वायरल