Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: घूंघटगंज में मची हलचल, ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ में पुरानी अंगूरी भाभी की हुई धमाकेदार वापसी, वीडियो वायरल

Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ के प्रोमो ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. नई कहानी, रहस्यमय ट्विस्ट और पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे की धमाकेदार वापसी ने फैंस को खुश कर दिया है. घूंघटगंज की अनोखी कहानी में इस बार कॉमेडी के साथ सस्पेंस का तड़का देखने को मिलेगा.

By Shreya Sharma | December 13, 2025 3:39 PM

Bhabiji Ghar Par Hain 2.0: टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शोज में से एक ‘भाभीजी घर पर हैं’ फिर दर्शकों के बीच आ रहा है. इस शो का नया अवतार ‘भाभीजी घर पर हैं 2.0’ जल्द ही टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है, हालांकि शो की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है. हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. खास बात यह है कि इस बार शो में पुरानी अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे की वापसी हो रही है, जिसे देखकर फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं. 

घूंघटगंज में लगेगा मस्ती और डर का तड़का

‘भाभीजी घर पर हैं’ ने अपनी मजेदार कहानी, दमदार डायलॉग्स और यादगार किरदारों की वजह से सालों तक दर्शकों का दिल जीता है. अंगूरी भाभी, विभूति नारायण मिश्रा, तिवारी जी और अनीता भाभी जैसे किरदार आज भी लोगों के दिलों में हैं. अब मेकर्स इस शो को नए अंदाज और नई कहानी के साथ लेकर आ रहे हैं, जिसमें कॉमेडी के साथ थोड़ा रहस्य और हल्का-सा डर भी जोड़ा गया है. इस बार कहानी घूंघटगंज नाम के एक अजीब और रहस्यमय जगह में सेट की गई है. यह जगह बाहर से जितनी शांत दिखती है, अंदर से उतनी ही रहस्यों से भरी हुई है. 

शिल्पा शिंदे की हुई धमाकेदार एंट्री

प्रोमो में एक रहस्यमयी महिला की एंट्री दिखाई गई है, जो पूरे घूंघट में नजर आती है. इस किरदार का नाम विद्या बताया जा रहा है. जैसे ही वह सामने आती है, तिवारी और विभूति उसे देखकर हैरान रह जाते हैं. थोड़ी देर बाद उन्हें एहसास होता है कि घूंघट के पीछे छिपा चेहरा कोई और नहीं, बल्कि उनकी अपनी अंगूरी भाभी हैं. यह सीन देखकर फैंस बहुत खुश हो गए है. सालों बाद शिल्पा शिंदे की वापसी ने दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं कि “असली अंगूरी भाभी लौट आई हैं” और “अब शो में फिर से पुरानी जान आ जाएगी.” 

ये भी पढ़ें: Zero Movie: फिल्म ‘जीरो’ की नाकामी पर सालों बाद डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘SRK की स्टार इमेज को कहानी में नहीं दिखा पाए’

ये भी पढ़ें: Baseer Ali: बिग बॉस 19 के खत्म होते ही नेहल संग रिश्ते पर बसीर अली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो’

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 1: ‘अखंडा 2’ ने पहले ही दिन की जबरदस्त कमाई, कपिल शर्मा की फिल्म को छोड़ा पीछे, देखें कलेक्शन