Anupama Twists: अनुपमा को इस वजह से आएगी वनराज की याद, प्रेम बन रहा नया विलेन? इस शख्स को कोठारी हाउस से बाहर निकाल देगा पराग
Anupama Twists: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि गौतम की तारीफ माही करती है. माही कहती है कि प्रेम ने सबको धोखा दिया है और राही उसके पति पर आरोप लगा रही है. पराग, राही और अंश को गौतम से माफी मांगने के लिए कहता है.
Anupama Twists: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम ने कंपनी में फ्रॉड किया है और ये जानकर पराग काफी गुस्सा हो जाता है. गौतम कहता है कि वह सबको परेशान होने की जरूरत नहीं है और उसने कंपनी में सब कुछ मैनेज कर लिया है. माही, राही से कहती है कि अब उसे समझ में आ गया होगा कि उसका पति धोखेबाज है. प्रेम, माही से माफी मांगता है. प्रेम, राही पर गुस्सा करता है कि उसने सारा दोष गौतम पर डाल दिया. मोटी बा कहती है कि राही अपनी मां अनुपमा के जैसी ही है. पराग उसे जूनियर ड्रामा क्वीन कहता है.
अनुपमा को इस वजह से आएगी वनराज की याद
अनुपमा कोठारी परिवार से मिलने जाती है. माही कहती है कि राही उसकी खुशियों से जलती है और उसने शादी के बाद पहली रस्म के दौरान बहुत ड्रामा किया. गौतम, पराग से प्रेम को माफ करने के लिए कहता है. प्रेम, गौतम से माफी मांगता है और उसका साथ देने के लिए उसका आभार जताता है. मोटी बा अंश और राही को गौतम को सॉरी कहने के लिए कहती है. राही कहती है कि उसे सबके बारे में नहीं पता था. प्रेम उसपर चिल्लाता है कि उसने अंश पर भरोसा किया. अनु, को वनराज की याद आती है और वह प्रेम को शांत करवाती है. प्रेम अपनी सास का अनादर करता है.
अंश को कोठारी हाउस से बाहर निकाल देगा पराग
परी कोठारी हाउस आती है और कहती है कि वह राजा को तलाक नहीं देगी और उसे किसी और से शादी करने नहीं देगी. मोटी बा कहती है कि वह परी और राजा के तलाक का मामला कोर्ट के बाहर सुलझाना चाहती थी, लेकिन लगता है अनु को इसमें दिलचस्पी नहीं है. अंश एक बार फिर से गौतम पर सारा आरोप लगाता है. माही अपने पति का साइड लेती है और गौतम को अंश को धक्का देती है. अंश गलती से प्रार्थना को धक्का देता है और वह गिरने वाली होती है. तभी गौतम उसको बचा लेता है और बच्चे पर अपना अधिकार जताता है. पराग, अंश को घर से बाहर निकाल देता है.
यह भी पढ़ें- Anupama: एक साल बाद अनुपमा छोड़ने पर वनराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा समय शो छोड़ने का आ गया था
