फेमस टीवी सीरीयल ‘ये है मोहब्बतें’ एकबार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों शो रूही (अदिति भाटिया) और सोहेल (गौतम वाधवा) के रोमांस को लेकर चर्चा में था. अब चर्चा का कारण रूही को एक मोबाइल पर आया एक एमएमएस है जिसे लेकर वो बहुत परेशान है.
बीते एपिसोड में ईशिता (दिव्यंका त्रिपाठी), शगुन (अनीता हंसनदानी) के पास रूही के बारे में बात करने के लिए पहुंची है. वहीं रमन भल्ला (करण पटेल) साइबर सेल में है और ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उसकी बेटी रूही को ये एमएमएस किसने भेजा. रूही इस एमएमएस को लेकर बेहद डरी हुई है.
अब शो में एक दिलचस्प खुलासा होनेवाला है. दरअसल इस एमएमएस के पीछे रूही का ब्वॉयफ्रेंड सोहेल का ही हाथ है.सोहेल निधि (पवित्र पुनिया) का भाई है जो कुछ समय पहले रमन से शादी करना चाहती थी. सोहेल भल्ला फैमिली से अपनी बहन का बदला लेने आया है.
अब रमन, ईशिता और शगुन कैसे सोहेल का पर्दाफाश करेंगे ? रूही सुसाइड करेंगी या नहीं ? इसका खुलासा तो आनेवाले एपिसोड में ही हो पायेगा जिसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.