अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन और अनुराग कश्यप जैसी फिल्म जगत की हस्तियों के टीवी की दुनिया में पदार्पण के बाद अब मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट भी छोटे पर्दे पर वापसी की सोच रहे हैं. नब्बे के दशक में भट्ट अंग्रेजी टीवी शो ‘ए माउथफुल ऑफ स्काई’ और लोकप्रिय धरावाहिक ‘स्वाभिमान’ का निर्देशन कर चुके हैं. इसी दौर में उन्होंने अनुराग कश्यप की पटकथा पर आधारित धारावाहिक ‘कभी कभी’ का भी निर्देशन किया था.
भट्ट ने कहा,‘अगले वर्ष टीवी की दुनिया में लौटने की योजना है. अभी कुछ चीजों पर बातचीत चल रही है. हम स्टार टीवी के साथ साझेदारी कर रहे हैं.’ भट्ट का कमबैक शो एक पारिवारिक ड्रामा होगा लेकिन उन्होंने इसकी सामग्री के संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी शो के बारे में बात करना जल्दीबाजी होगी.