रियेलिटी शो ''रोडीज'' की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्‍त, 12 लोग गंभीर रुप से घायल

टीवी रियेलिटी शो ‘रोडीज’ की टीम बीते शनिवार को शूटिंग के लिए दार्जिलिंग के लिए रवाना हुई थी लेकिन अचानक उनकी मिनी बस ने नियंत्रण खो दिया. इस दुर्घटना में शो के 12 क्रू मेंबर्स को गंभीर चोटें आई है जिन्‍हें सिलीगुड़ी और कलिपोंग के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल […]

टीवी रियेलिटी शो ‘रोडीज’ की टीम बीते शनिवार को शूटिंग के लिए दार्जिलिंग के लिए रवाना हुई थी लेकिन अचानक उनकी मिनी बस ने नियंत्रण खो दिया. इस दुर्घटना में शो के 12 क्रू मेंबर्स को गंभीर चोटें आई है जिन्‍हें सिलीगुड़ी और कलिपोंग के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

यह घटना बंगाल के दार्जिलिंग के पीसोक प्‍वांइट पर घटी. खबरों की मानें तो क्रू मेंबर्स ने इस जगह को शूटिंग के लिए चुना था और सेटअप के लिए यहां आने के दौरान यह दुर्घटना हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्‍थानीय लोग वहां पहुंच गये और पुलिस भी सही समय पर पहुंच गई थी.

आपको बता दें कि इस शो के 12वें सीजन को प्रिंस नरुला ने जीता था. अब वे इस शो को जज करते दिखाई देंगे. इसके अलावा प्रिंस ने हाल ही में ‘बिग बॉस’ सीजन 9 का खिताब भी अपने नाम किया था. प्रिंस के अलावा इस शो को करण कुंद्रा, नेहा धूपिया, रणविजय सिंह भी जज करते दिखाई देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >