''नच बलिए 7'' के फिनाले में पत्‍नी संग ठुमके लगाते नजर आयेंगे लेखक चेतन भगत

डांस रियेलिटी शो ‘नच बलिए 7’ को जज कर रहे युवा लेखक चेतन भगत 19 जुलाई को फिनाले में पत्‍नी संग ठुमके लगाते नजर आ सकते हैं. वैसे तो चेतन शो में साथी जजों और प्रतिभगियों के बार-बार डांस के आग्र‍ह को टालते आये हैं. आपको बता दें कि इस शो को प्रीति जिंटा, चेतन […]

डांस रियेलिटी शो ‘नच बलिए 7’ को जज कर रहे युवा लेखक चेतन भगत 19 जुलाई को फिनाले में पत्‍नी संग ठुमके लगाते नजर आ सकते हैं. वैसे तो चेतन शो में साथी जजों और प्रतिभगियों के बार-बार डांस के आग्र‍ह को टालते आये हैं.

आपको बता दें कि इस शो को प्रीति जिंटा, चेतन भगत और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोंजी जज करते हैं. शो में चेतन भगत से कई बार डांस करने का आग्रह किया, चैलेंज भी किया लेकिन उन्‍होंने कभी डांस नहीं किया. लेकिन अब लगता है उन्‍होंने भी डांस करने का मन बना लिया है.

वहीं खबरें यह भी आ रही है कि फिनाले में दबंग खान सलमान भी प्रतिभागियों का उत्‍साह बढ़ाते नजर आ सकते हैं. इस बारे में सलमान ने बातचीत की जा रही है. दर्शक भी चेतन भगत का डांस देखने के लिए उत्‍सुक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >