गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने पीएम मोदी को समर्पित किया यह गीत, VIDEO

गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद एएनआई से बातचीत में बताया कि उन्‍होंने पीएम मोदी को अपने चर्चित गीत ‘रोमा शेरमा’ सुनाया. इस गाने को अबतक यूट्यूब पर 25 करोड़ व्‍यूज मिल चुके हैं. उन्‍होंने बताया कि साल 2017 में उन्‍होंने यह गीत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 8, 2019 1:59 PM

गुजराती लोक गायिका गीता रबारी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद एएनआई से बातचीत में बताया कि उन्‍होंने पीएम मोदी को अपने चर्चित गीत ‘रोमा शेरमा’ सुनाया. इस गाने को अबतक यूट्यूब पर 25 करोड़ व्‍यूज मिल चुके हैं. उन्‍होंने बताया कि साल 2017 में उन्‍होंने यह गीत खुद मोदी जी के लिए लिखा था.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद गीता रबारी ने कहा,’ मैं पहली बार उनसे तब मिली जब मैं एक बच्ची थी. मैंने स्कूल में गाया था और उन्होंने मुझे 250 रुपये दिये थे और मुझे अभ्यास करने के लिए कहा था. हम जंगल में रहने वाले मालधारी लोग हैं, मेरे पिता को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का पोस्ट कार्ड मिला, फिर उन्होंने मुझे स्कूल भेजा.’

गौरतलब है कि 31 दिसंबर 1996 को कच्‍छ के तप्‍पर गांव में जन्‍म लेनेवाली गीता रबारी ने कक्षा पांच से गाना शुरू कर दिया था. उन्‍होंने संगीत की शिक्षा नहीं ली है. अपनी बुलंद आवाज और काबिलियत से आज वे आज पूरे गुजरात में पहचानी जानी लगी हैं.

Next Article

Exit mobile version