#MeToo: कपिल शर्मा की ”दादी” का खुलासा – लोग लड़की समझकर मेरे…

कपिल शर्मा की ‘दादी’ का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए अली असगर एक बार फिर सुर्खियों में आ गये है. अली असगर ने बॉलीवुड में #MeToo कैपेंन के तहत अपने साथ हुए मोलेस्‍टेशन का खुलासा किया है. दरअसल वे अपने गेटअप की वजह से एक बार मोलेस्टेशन का शिकार हो चुके हैं. दरअसल पिछले कुछ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2018 11:53 AM

कपिल शर्मा की ‘दादी’ का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुए अली असगर एक बार फिर सुर्खियों में आ गये है. अली असगर ने बॉलीवुड में #MeToo कैपेंन के तहत अपने साथ हुए मोलेस्‍टेशन का खुलासा किया है. दरअसल वे अपने गेटअप की वजह से एक बार मोलेस्टेशन का शिकार हो चुके हैं. दरअसल पिछले कुछ दिनों में इस कैंपेन के तहत कई सेलीब्रिटीज अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं पर खुलकर बात की है. अब अली असगर ने चौंकानेवाला खुलासा किया है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के साथ हुई बातचीत के दौरान अली असगर ने कहा, कुछ दिनों पहले ही वो अपने अपकमिंग शो ‘कानुपर वाले खुरानाज़’ का प्रमोशन करने दिल्‍ली पहुंचे थे. लोग उन्‍हें बुलाकर उनके साथ सेल्‍फी लेने लगे.

यहां भी पढ़ें : #MeToo: प्रीति जिंटा के इस बयान पर मचा है बवाल, अब अभिनेत्री ने कही ये बात

उन्‍होंने आगे बताया कि, इस शो में वो एक फीमेल का रोल निभा रहे हैं जिसका नाम चौथी है. हालांकि यह सब करना आसान नहीं है. वे फीमेल करेक्‍टर के लुक में इतने जंचते हैं कि उन्‍हें कि कई बार उन्‍हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि अपने गेटअप की वजह से उन्‍हें यौन शोषण का भी शिकार होना पड़ा.

यहां भी पढ़ें : #MeToo: सुभाष घई पर यौन शोषण का आरोप लगानेवाली एक्‍ट्रेस ने केस लिया वापस, बताई ये वजह

अली ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा वे दिल्‍ली में एक शादी में परफॉर्म करने पहुंचे थे जहां उनके साथ शर्मनाक घटना हुई. उन्‍होंने कहा,’ जब भी मैं ऐसे किसी शो के लिए जाता हूं, एंकर को मेरा नाम अनांउस करने नहीं देता. मैं दादी के तौर पर ही इंट्री करता हूं. इस इवेंट में जब मैं पहुंचा लोग नशे में धुत्‍त थे और इसी हालत में डांस कर रहे थे.’

यहां भी पढ़ें : साजिद खान पर IFTDA की कार्रवाई, 1 साल के लिए संस्‍पेंड

अली ने कहा,’ उन लोगों ने गंदी हरकत करनी शुरू कर दी. मुझे लड़की समझकर मेरे सीने पर हाथ रखा. मेरे हिप्‍स को छू रहे थे. उन्‍होंने मुझे चारों तरफ से घेर लिया था. मेरे साथ वे लोग छेड़छाड़ करने लगे. मेरे टीम की एक लड़की ने मुझे बचाया, मैं उन लोगों के बीच से निकल नहीं पा रहा था.’ उन्‍होंने कहा कि, लोग औरत के साथ गंदी हरकत करने को तैयार थे. वो भी एक बुजुर्ग औरत को जो वास्‍तविक तौर पर एक आदमी है.

Next Article

Exit mobile version