Anupama Maha Twist: अंश को जूता फेंक कर मारेगा पराग? अपने ही दामाद पर हाथ उठाएगा कोठारी हाउस का ये शख्स

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा पराग अपनी बेटी प्रार्थना को लेकर बहुत परेशान होता है. वह पछताता है कि उसने कैसे प्रार्थना को शाह हाउस जाने दिया. दूसरी तरफ प्रेरणा को अनु के पास देखकर रजनी काफी गुस्सा हो जाती है.

By Divya Keshri | January 15, 2026 10:15 AM

Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा राही और प्रेम को प्रेरणा रोमांस करते देख लेती है. गौतम, प्रेरणा को भड़काने के लिए माही को भेजता है. माही कहती है कि प्रेम, राही के साथ बिल्कुल भी खुश नहीं है. माही कहती है कि प्रेम ने प्रेरणा के आने के बाद ही मुस्कुराना शुरू किया है. प्रेरणा उसकी बातों पर यकीन नहीं करती है. वह माही को राही से जलना बंद करने के लिए कहती है. माही को वह सलाह देती है कि वह अपने पति गौतम के साथ खुश रहे और लाइफ को एंजॉय करना सीखे. दूसरी तरफ शाह और कोठारी गरबा खेलते हैं.

प्रेरणा को अनु के साथ देखकर रजनी होगी हैरान

प्रार्थना अपने पति अंश को गरबा खेलने के लिए कहती है. अंश उसे अकेले छोड़कर जाने से मना करता है. बा कहती है कि वह प्रार्थना के साथ बैठती है. प्रार्थना दोनों को साथ जाकर गरबा एंजॉय करने के लिए कहती है. बा कहती है कि वह मोटी बा को गरबा में कड़ी टक्कर दे सकती है. प्रार्थना उसे जाने के लिए कहती है और वादा करती है कि वह कहीं नहीं जाएगी. रजनी , अनु को कॉल करती है और प्रेरणा को उसके साथ देखकर शॉक हो जाती है. अनु, भारती से पूछती है कि क्या वह अपने ससुराल में खुश है. भारती कहती है कि उसे रजनी पर शुरू में शक था, लेकिन अब वह उसे समझने लगी है. रजनी उससे पूछती है कि क्या उसे कभी समाज के फायदे के लिए कोई फैसला लेना पड़ा तो क्या वह उसे जज करेगी. इसपर भारती ना में जवाब देती है.

अंश को जूता फेंक कर मारेगा पराग?

प्रार्थना अचानक गिर जाती है और सारे घर के लोग परेशान हो जाते हैं. हालांकि प्रार्थना सबको यकीन दिलाती है कि वह ठीक है. पराग को प्रार्थना को शाह परिवार के घर भेजने का पछतावा होता है. पराग, अंश पर जूता फेंकता है और अनु इस बात पर गुस्सा हो जाती है. अनुपमा कहती है कि वह दामाद के साथ ऐसा बर्ताव कैसे कर सकता है. फिर भी पराग, अंश को मारने आता है और अनु उसे रोक लेती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रीत, अनुपमा को बताती है कि एक बिल्डर चॉल को गिराने वाला है. ये सुनते ही अनु, प्रेम, राही और प्रेरणा के साथ मुंबई आता है. अनु को पता चलता है कि डिमोलिशन में रजनी और पराग का हाथ है.

यह भी पढ़ेंAnupama Maha Twist: क्या प्रार्थना का होगा मिसकैरेज, अंश से छिन जाएगा उसका बच्चा? पराग करेगा चौंकाने वाला ऐलान