Zubeen Garg Death: जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत पर उठा पर्दा, कोर्ट में सामने आए नए तथ्य

Zubeen Garg Death: सिंगापुर कोर्ट में जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े नए खुलासे सामने आए हैं. जांच में स्पष्ट हुआ कि हादसा तैराकी के दौरान हुआ. वहीं असम में SIT की जांच जारी है और राज्य सरकार ने मामले में तेज कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

By Pushpanjali | January 15, 2026 5:15 AM

Zubeen Garg Death: प्रसिद्ध असमिया गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग की मौत को लेकर सिंगापुर की अदालत में नए तथ्य सामने आए हैं. इन खुलासों से यह स्पष्ट हुआ है कि जुबीन की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान नहीं, बल्कि समुद्र में तैरते समय डूबने से हुई थी. यह हादसा पिछले साल 19 सितंबर को सिंगापुर के लाजरस आइलैंड के पास हुआ था.

कोरोनर कोर्ट में क्या कहा गया

सिंगापुर की एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनर कोर्ट में पुलिस कोस्ट गार्ड के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट डेविड लिम ने गवाही दी. उन्होंने बताया कि जुबीन गर्ग उस समय एक यॉट पार्टी में शामिल थे और तैराकी के दौरान समुद्र में उतरने के बाद वापस यॉट तक नहीं पहुंच सके. जो लोग वहां मौजूद थे उनके अनुसार, जुबीन कुछ देर तक तैरते दिखे, लेकिन बाद में अचानक निष्क्रिय हो गए और पानी में औंधे मुंह तैरते पाए गए.

नशे की हालत में थे जुबीन गर्ग

कोर्ट में यह भी बताया गया कि हादसे के समय जुबीन गंभीर रूप से नशे में थे. यॉट पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने शराब का सेवन किया था, जिसमें जिन, व्हिस्की और बीयर शामिल थी. शुरुआत में उन्होंने लाइफ जैकेट पहनी थी, लेकिन बाद में उसे उतार दिया और दोबारा पहनने से भी इनकार कर दिया.

स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जानकारी

सिंगापुर पुलिस ने अदालत को बताया कि जुबीन गर्ग को पहले से हाई ब्लड प्रेशर और मिर्गी की बीमारी थी. उनकी मिर्गी की आखिरी रिपोर्टेड घटना 2024 में दर्ज की गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, अब तक की जांच में किसी भी तरह की साजिश या जबरदस्ती के सबूत नहीं मिले हैं.

असम में SIT की जांच तेज

इस बीच भारत के असम राज्य में जुबीन गर्ग की मौत को लेकर जांच जारी है. राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) ने इस मामले में 2,500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जो सहायक दस्तावेजों के साथ करीब 12,000 पन्नों की है.

हत्या का आरोप और गिरफ्तारियां

असम सरकार ने जुबीन गर्ग की मौत को लेकर साजिश का आरोप लगाया है. अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें चार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों में कार्यक्रम आयोजक, जुबीन के सचिव, कुछ बैंड सदस्य, उनके रिश्तेदार और निजी सुरक्षा कर्मी शामिल हैं.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार इस मामले में तेज सुनवाई सुनिश्चित करेगी ताकि दिवंगत कलाकार को न्याय मिल सके. जुबीन गर्ग की असामयिक मौत से पूरे देश, खासकर पूर्वोत्तर भारत में शोक की लहर फैल गई थी.

यह भी पढ़ें: Abhishek Malhan: फर्जी चैट्स पर अभिषेक मल्हान का फूटा गुस्सा, ऐसे किया फेक चैट बनाने वाले को एक्सपोज