Laughter Chefs 3: लाफ्टर शेफ्स 3 से एक के बाद एक सितारों की छुट्टी? विवियन डीसेना सहित ये 5 सेलेब्स अब शो में नहीं आएंगे नजर
Laughter Chefs 3: लाफ्टर शेफ्स 3 में दर्शकों को सेलेब्स के बीच कुकिंग चैलेंज और सेलिब्रिटी की मस्ती देखने मिलती है. शो का हिस्सा विवियन डीसेना, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हैं. अब ये स्टार्स अपकमिंग एपिसोड में नजर नहीं आएंगे.
Laughter Chefs 3: लाफ्टर शेफ्स 3 इन दिनों टीवी पर दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. ये एक कुकिंग शो है, जिसमें सेलेब्स को हर एपिसोड में एक खास डिश बनानी होती है. ये डिश शो के जज हरपाल सिंह सोखी बनाने के लिए देते हैं और वह ही डिसाइड करते हैं कि किसने डिश सबसे अच्छा बनाया. शो का हिस्सा विवियन डीसेना, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि ये पांचों सेलेब्स शो से किनारा कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब उनकी जगह शो में वह सेलेब्स नजर आएंगे, जो पिछले सीजन शो का हिस्सा थे.
लाफ्टर शेफ्स 3 से विवियन डीसेना का कटा पत्ता
लाफ्टर शेफ्स 3 को विवियन डीसेना ने अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू करने वाले हैं. ऐसे में वह कुकिंग शो का हिस्सा नहीं होंगे. फिलहाल इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा ईशा मालवीय भी शो से बाहर हो गई है, जो एल्विश यादव की शो में पार्टनर थी. उनकी जगह अर्जुन बिजलानी लेंगे, जो पिछले सीजन में नजर आ चुके हैं. एल्विश और अर्जुन की जोड़ी किचन में साथ में अब नजर आएंगी.
ये सेलिब्रिटी कपल भी शो का नहीं होंगे हिस्सा
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का हिस्सा एक्टर्स गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी नहीं होंगे. दोनों शो छोड़ने वाले हैं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल की जगह शो के पिछले ओरिजिनल कास्ट मेंबर्स को मेकर्स वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि फिलहाल इसपर चैनल ने और ना ही इन स्टार्स की तरफ से कुछ कहा गया है.
क्या इन स्टार्स की वापसी है तय?
लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में एक बार फिर से अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और निया शर्मा की वापसी तय हैं, ऐसा सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है. पिछले सीजन में इन स्टार्स ने शो में बहुत मस्ती की थी.
