मुंबई : कॉमेडी नाइटस विद कपिल के चाहने वाले केवल अपने देश में भर नहीं हैं, बल्कि पड़ोसी देश में भी इस कलाकार की डिमांड है. खबर है कि टीवी शो कॉमेडी नाइट विद कपिल के जरिए भारतीय दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाले कपिल शर्मा अब पाकिस्तान में भी लोकप्रिय हो गए हैं. कपिल ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें करांची की सड़क पर उनका एक बड़ा पोस्टर लगा हुआ है.
कपिल शर्मा ने फोटो पोस्ट पर कॉमेंट दिया और लिखा, पोस्टर देखकर अच्छा लगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान में कॉमेडी नाइटस विद कपिल का प्रसारण एआरवाई डिजिटल चैनल पर होता है.