9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसवाले पर बिफरी ”कुमकुम भाग्‍य” अभिनेत्री शिखा सिंह, तसवीर पर किया था भद्दा कमेंट और…

मुंबई : जी टीवी के बहुचर्चित सीरीयल ‘कुमकुम भाग्‍य’ में निगेटिव किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली शिखा सिंह और आल्‍या को उस वक्‍त बड़ा झटका लगा जब एक पुलिसवाले ने उनकी तसवीर पर भद्दा कमेंट किया. शिखा ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर पोस्‍ट की थी और इसपर कई यूजर्स के कमेंट […]

मुंबई : जी टीवी के बहुचर्चित सीरीयल ‘कुमकुम भाग्‍य’ में निगेटिव किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली शिखा सिंह और आल्‍या को उस वक्‍त बड़ा झटका लगा जब एक पुलिसवाले ने उनकी तसवीर पर भद्दा कमेंट किया. शिखा ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर पोस्‍ट की थी और इसपर कई यूजर्स के कमेंट आ रहे थे. यहां तक तो ठीक था लेकिन शिखा का पारा उस वक्‍त सातवें आसमान पर पहुंच गया जब एक पुलिसवाले ने भद्दा कमेंट करते हुए अश्‍लील मांग की. जानें शिखा ने इस पुलिसवाले को कैसे सबक सिखाया…

शिखा ने हिम्‍मत दिखाते हुए उस पुलिसवाले को सोशल मीडिया पर एक्‍सपोज कर दिया. अभिनेत्री की फोटो पर महाराष्‍ट्र पुलिस के एक अफसर जगदीश गुन्ने ने कमेंट किया था. पुलिसवाले ने लिखा,’ खूबसूरत तसवीर, प्‍लीज नये साल के तोहफे के रूप में बिकनी और माइक्रो मिनी पहने कुछ बोल्‍ड तसवीरें शेयर करें.’ बस शिखा सिंह ने इस अफसर के अश्‍लील कमेंट का स्‍क्रीन शॉर्ट इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर दिया.

शिखा ने करारा जवाब देते हुए लिखा,’ लोग आप तक नहीं पहुंच पाते सिर्फ इस कारण यह नहीं कहा जा सकता कि वे गाली-गलौच नहीं कर सकते. अब्‍यूज कंट्रोल है, जबरदस्‍त बेइज्‍जती और दिल दुखाने वाले शब्‍द, आप इनसे बचकर भाग नहीं सकते. जगदाश गुन्‍गे शर्म आनी चाहिए. #मुंबईपुलिस.’

शिखा ने आगे लिखा, अगर कोई इंसान आप पर हाथ डाले बिना गंदी हरकतें करता है तो यह भी शोषण करने की कैटेगरी में आता है, आपको इस हरकत पर शर्म आनी चाहिए. बताइए जिनके हाथ में हमारी रक्षा की कमान है, उनकी ही हरकतें ऐसी है, ऐसे लोगों को क्‍या पुलिस डिपार्टमेंट में होना चाहिए.’ शिखा यहीं नहीं रूकी उन्‍होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई.

शिखा ने लिखा,’ किसी को हमारे पेज पर इस तरह की बातें लिखने का कोई अधिकार नहीं है. हम कैसे रहते हैं, क्‍या करते हैं, क्या पहनते है, इसपर कमेंट करने का अधिकार किसी को नहीं है, कमेंट करनेवाले को अपनी करतूत पर शर्मा आनी चाहिए.’ शिखा के इस पोस्‍ट पर लगातार लोगों के कमेंट आ रहे हैं. लोगों ने शिखा सिंह की हिम्‍मत की दाद देते हुए पुलिसवाले को जमकर लतार्ड लगाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें