UP Chunav 2022 Live Updates: यूपी में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए टिकट कटने और मिलने के कयास का दौर हावी है. सपा (SP), बसपा (BSP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) सभी दलों में महामंथन का दौर है. हर पल की पॉलिटिकल अपडेट्स जानने के लिए बने रहें 'प्रभात खबर' के साथ...
अपना दल ने दो सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा की गई है. जीतलाल पटेल को प्रतापगढ़ की विश्वनाथगंज सीट से जबकि राकेश धर त्रिपाठी को प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. जीतलाल पटेल अपना दल के जिलाध्यक्ष हैं. राकेश धर त्रिपाठी पूर्व मंत्री हैं.
अमरोहा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी में दुष्कर्म के मामलों में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह मोदी की वैक्सीन है, इसे मत लो. एक महीने के बाद, उन्होंने चुपके से वैक्सीन लगवा लिया. उनके जैसे लोग जो लोगों की जान जोखिम में डालते हैं, वे सीएम बनने के लायक नहीं हैं.
अखिलेश यादव ने इटावा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकाल में एक अस्पताल तक नहीं बना पाई. उन्होंने कहा कि पुलिस की गाड़ियों के टायर तक नहीं बदल पाए. अटल जी के नाम पर एक युनिवर्सिटी तक नहीं बना सके.
यूपी के चुनावी रण में सपा और भाजपा के बीच जुमलेबाजी चल रही है. बीजेपी रविवार को कुछ ही देर में संकल्प पत्र जारी करने वाली है. ऐसे में क्या बीजेपी के घोषणा पत्र में सपा की पुरानी पेंशन योजना का कोई तोड़ होगा? मुफ्त बिजली के नाम पर जनता का समर्थन मिलने का दावा करने वाली आप और सपा के इस दांव का क्या कोई तोड़ ला पाए हैं भाजपा के आलाकमान?
यूपी चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज बागपत पहुंच रही हैं. स्मृति ईरानी 1बजे छपरौली विधानसभा के दोघट गांव में पहुंचेगी. यहां प्रत्याशी सहेंद्र सिंह रमाला के समर्थन में जनसभा करेंगी. साथ ही गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित करेंगी.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रविवार को मैनपुरी की करहल विधानसभा क्षेत्र में दौरा करेंगे. इस बीच वे सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पदाधिकारियों को निर्देश देंगे ताकि वे पार्टी का संकल्प पत्र मतदाताओं के बीच में प्रचारित करें. अखिलेश ने अपना नामांकन करहल से ही किया है. यह सीट वीआईपी बन चुकी है.
भारतीय जनता पार्टी आज 6 फरवरी को लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेगी. संकल्प पत्र 'सोच ईमानदार, काम असरदार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार' के स्लोगन से लॉन्च होगा. इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे.
आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से अंग्रेजों का नारा था बांटो और राज करो, उसी प्रकार भाजपाइयों का नारा है, डराओ और राज करो. ये एक दूसरे को आपस में लड़ाने का काम करते हैं. इन्हें अपने मोहल्ले में मत बुलाना ये तुम्हारे घर-घर में झगड़ा करवा देंगे.
कांग्रेस नेता अजय राय पर मुकदमा हुआ दर्ज
वाराणसी के फूलपुर थाने में मुकदमा हुआ दर्ज
अजय राय पिण्डरा विधानसभा से कांग्रेस के हैं उम्मीदवार
पीएम मोदी और सीएम योगी पर दिया था विवादित बयान
फूलपुर थाने में IPC धारा 269, 124 -A, 153,153-A,188 और CRPC की धारा 125 में दर्ज हुई FIR
राष्ट्रद्रोह का मुकदमा हुआ दर्ज
रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले रोज न्यौता दे रहे हैं मुझे. आ जाओ पेड़ा खाने. मुझे नहीं खाना इनका पेड़ा. मुझे नहीं पीनी इनकी चाय. जो सबसे बड़ा सवाल यह है कि आपने किसानो के लिए क्या किया? मुझे खुश करके क्या मिलेगा. खून गरम है इसीलिए नहीं गया.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से जब पूछा गया कि ऐसा लगता है कि यूपी में चुनाव द्विध्रुवी (भाजपा-सपा) हो रहा है, इस पर प्रियंका गांधी ने कहा, मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि अगर आप राज्य में बदलाव, नौकरी, विकास चाहते हैं तो हमें वोट करें. बाकी राजनीतिक दल कर रहे एक ही तरह की राजनीति हैं.
शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं यूपी के सीएम से कहना चाहता हूं कि कृपया ठीक से जांच करें. आपकी सरकार ने क्रिकेट मैच को लेकर एनएसए लगाया. इस मामले में भी न्याय दो, यूपी की जनता को पता चल जाएगा कि आप स्वतंत्र हैं. अगर यह कट्टरता कायम रहती है तो इसे आतंकवाद और सांप्रदायिकता में बदला जा सकता है.’
अलीगढ़ में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं कांग्रेस की यूपी चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा, 'इस बार भर्ती करने वालों को वोट दें. चर्बी घटाने वालों को वोट न दें.' बता दें किया यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सभी राजनीतिक दलों में प्रचार की होड़ सी मची हुई है.
सीएम योगी ने जिक्र किया कि प्रयागराज में कुंभ के आयोजन का मुझे अवसर मिला था. उस समय मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. लाल बहादुर शास्त्री का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने छोटे से कार्यकाल में अपने आप को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया था. वो चले गए. लेकिन, उनका नारा- ‘जय जवान, जय किसान’ आज भी जीवित है.
लखनऊ में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने उनका पार्टी में स्वागत किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनके पार्टी में आने से भाजपा को मजबूती मिलेगी. उत्तर प्रदेश में भाजपा और बेहतर काम करेगी. उन्होंने कहा कि जेल वाले और बेल वाले उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वर्चुअल रैली का आयोजन करते हुए कहा कि यह चुनाव यूपी और देश को विकास देने के लिए है. माफिया को घर से बाहर रखने के लिए है. उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि प्रदेया की जनता ने मन बना लिया है कि वह पर्दे के पीछे बैठे माफिया और गुंडों को सत्ता में नहीं आने देंगे.'
आगरा में सपा और रालोद की शुक्रवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की गई. इसमें सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि आगरा की जनता ने हमेशा से ही गंगा-जमुनी तहजीब को बनाकर रखा है. मगर नफपरत की राजनीति करने वाले लोग सबको बांटना चाहते हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते ही किसानों की आय घट गई है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के नामांकन समारोह से पहले जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'अखिलेश बाबू, भाजपा की सरकार में ही मुख्तार अंसारी, आजम खां और अतीक अहमद को BJP ने जेल पहुंचाया गया है. इनके बाहर आने की कोई संभावना नहीं है.'
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन कर रहे हैं. इससे पहले वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस बीच उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई दिग्गज भाजपा नेता मौजूद हैं. इस बीच गठबंधन के नेता भी मौजूद हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा ही वह पार्टी है जिसने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराने वाली है. अनुच्छेद 370 को खत्म किया है. 35ए को खत्म करने वाले भी भाजपाई हैं.' अपने भाषण में हिंदुत्व कार्ड खेलने के बाद वे नामांकन करेंगे. इस बीच मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग के मामले में पुलिस की छानबीन लगातार जारी है. ओवैसी ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि हापुड़ जिले से दिल्ली लौटते समय अज्ञात लोगों ने उनकी कार पर गोलीबारी की. सांसद ओवैसी पर हमले के विरोध में आज देश भर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी. सांसद ओवैसी पर हमले के विरोध में आज देशभर में AIMIM शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उनके प्रस्तावकों के नाम हैं विश्वनाथ, मयंकेश्वर पांडेय, सुरेंद्र अग्रवाल और डॉ मंगलेश. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी गोरखपुर पहुंच चुके हैं. उनका सीएम योगी ने ही स्वागत किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उनके प्रस्तावकों के नाम हैं विश्वनाथ, मयंकेश्वर पांडेय, सुरेंद्र अग्रवाल और डॉ मंगलेश. दिन की शुरुआत गोरखनाथ मंदिर से पूजा करके शुरू करने वाले सीएम योगी नामांकन के बाद एमपी कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस बीच उनके साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठें चरण के लिए अधिसूचना आज जारी होगी. इस दौरान 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर नामांकन होगा. प्रत्याशियों का आवेदन सुविधा वेब पोर्टल से ऑनलाइन किया जा सकेगा. हालांकि, कोविड के मद्देनजर किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं होगी.
एमएलसी के चुनाव के लिए पहले चरण में 30 सीटों के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है. नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी को और 16 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. पहले चरण के लिए मतदान 3 मार्च को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा.
चुनाव आयोग को असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग की रिपोर्ट भेजी जाएगी. एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कुछ हमलावर हाथ में हथियार लिए और फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं.
(प्रभात खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर फायरिंग की घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने तीखी नाराजगी जाहिर की है. पार्टी ने ट्वीट किया- लोकतंत्र में किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी पर गोली चलने की खबर बेहद दुखद और निंदनीय है. घटना के जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. ओवैसी का कहना है कि वह किठौर, मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहे थे. छाजरसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने उनकी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं. वे कुल 3-4 लोग थे. इससे उनके वाहन का टायर पंक्चर हो गया, जिसके बाद वह दूसरे वाहन से निकला.
अमित शाह ने कहा कि लोनी वालों आप डरिए नहीं. मैं दिल्ली में बैठा हूं. अब यहां दंगे नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सपा के शासन में बिजली आती नहीं थी और हमारी सरकार में बिजली जाती नहीं है. हमने यूपी और इस इलाके को विकसित करने की हरसंभव कोशिश की है. आज हर तरफ विकास दिखाई दे रहा है.
अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने दंगा पीड़ितों को आरोपी बनाया और आरोपियों को पीड़ित बना दिया. सपा सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाई और नदियों में बहा दिया. हमारी सरकार में पिछले पांच साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. दंगा करने वालों को करारा सबक सिखाया है
सपा सांसद आजम खान को राहत नहीं मिल पाई है. दो साल से जेल में बंद आजम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई नहीं हो सकी. जिस बेंच में आजम खान का मामला सूचीबद्ध था, उसके अध्यक्ष जस्टिस नागेश्वर राव उपलब्ध नहीं हैं. इस कारण सुनवाई के लिए बेंच नहीं बैठ सकी. आजम खान ने चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी.
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बृहस्पतिवार को नामांकन करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच एक युवक जो भाजपा का पुराना कार्यकर्ता है उसने मंत्री पर हमले का प्रयास किया. अभी वह मंत्री तक पहुंच पाता कि लोगों ने उसे दबोच लिया. इससे हड़कंप मच गया. उसे तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले को स्वीकार नहीं रही है.
बुलंदशहर में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार करते हुए अनूपशहर में रैली को संबोधित किया. उन्होंने इस बीच सपा और बसपा कार्यकाल पर हमला करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में दंगा होता था. पुलिस गुंडों से डरती थी. उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि जो अपने पिता और चाचा की नहीं सुनता वो दूसरों की क्या सुनेगा.
'योगी हैं उपयोगी' थीम सांग को लांच करते हुए उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के साथ ही भर्ती पर भी काम किया गया है. प्रदेश में बीते पांच साल में 1.5 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है. इस बीच उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में यूपी में पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आजादी का सबसे बड़ा राज्य है. 1947 से 2017 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था छठे-सातवें स्थान पर रही है. इन 70 वर्षों में 45 से 46 हजार वार्षिक आय थी. इसे बीते पांच साल में 93 हजार तक कर दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार ने अपना एक रोडमैप तैयार किया है. देश में सबसे ज्यादा टेस्ट यूपी में किया गया है. यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाने की दिशा में काम किया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीम वर्क के साथ काम करके कोरोना महामारी का मुकाबला किया. यूपी में 551 से अधिक प्लांट स्थापित किए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश सरकार का कोरोना प्रबंधन सबसे उपयुक्त रहा है. 10 करोड़ 43 लाख से अधिक कोविड टेस्ट कराए जा चुके हैं.