27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Election 2022: ओपी राजभर के बेटे ने पत्रकार को दी धमकी, जानें क्या है पूरा मामला

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर का विवादित सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है. जिसमें उन्होंने दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर को पीटने की धमकी दी है.

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इस बीच सुहेलदेव राजभर भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर का विवादित सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है. इसमें अरुण ने दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर अशोक श्रीवास्तव को पीटने की धमकी दी है.

चुनाव आयोग और यूपी पुलिस के पास पहुंची शिकायत

दरअसल, अशोक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के गार्ड द्वारा पत्रकार की पिटाई का विरोध किया था. इसी पर अरुण ने अशोक को भी धमकी दे डाली. अशोक ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग और यूपी पुलिस से की है.

अरुण राजभर ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 

दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर अरुण राजभर इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक टीवी डिबेट शो में बीजेपी का साथ छोड़ने के मुद्दे पर कहा कि, बीजेपी ने उनकी पार्टी के साथ धोखा किया, उन्होंने आरोप लगाया कि, बीजेपी ने पिछड़े वर्गों के साथ धोखा किया. सरकारी भर्तियों में बीजेपी ने घोटाला किया. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं, और उन्हीं के साथ आगे भी रहेंगे. ऐसे में बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता है.

Also Read: UP Election 2022 : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बताया ‘फेक गांधी’
यूपी में 10 फरवरी से होंगे मतदान

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

पहले चरण में कहां होंगे मतदान

पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें