27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘सुनाई पड़ती है यही हुंकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ सीएम योगी ने जारी किया चुनाव प्रचार गीत

UP Election 2022: सीएम योगी ने शुक्रवार को बीजेपी चुनाव प्रचार गीत जारी कर दिया है. इस गीत के बोले हैं- सुनाई पड़ती है यही हुंकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार.

UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए अपना प्रचार गीत शुक्रवार को जारी कर दिया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद रहे. इस गाने के जरिए बीजेपी ने दावा किया है कि इस बार भी यूपी में उसकी सरकार बनने जा रही है. चारों तरफ से यही हुंकार सुनाई दे रही है.

https://twitter.com/BJP4UP/status/1484465504131584002
दंगाइयों के पोस्टर सड़क-चौराहों पर लगे हैं- सीएम योगी

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो दंगाई कभी प्रदेश की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बने हुए थे और पिछली सरकार में सत्ता का संरक्षण रखते थे, आज उन्हीं दंगाइयों के पोस्टर सड़क व चौराहों पर लगे हुए हैं.

Also Read: ‘यूपी में सब बा’ के बाद ‘बाबा का भौकाल’, कोरोना संकट में ऐसे जनता तक पहुंच रही बीजेपी
पहले सरकार में मुख्यमंत्री अपना घर बनाते थे- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास को ध्येय मानकर हमारी सरकार ने कार्य किया है. विकास सभी का, लेकिन तुष्टीकरण किसी का नहीं. पहले सरकार में मुख्यमंत्री अपना घर बनाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने गरीबों को एक-एक आवास दिया है.

Also Read: ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ चुनाव से पहले मनोज तिवारी का गाना वायरल, जानें क्या है खास
माफियाओं के कब्जे वाली जमीन पर बने रहे आवास- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में जिन माफियाओं के चलते बहन-बेटियां, गरीब घर से नहीं निकल पाते थे, उनकी जमीन कब्जा कर ली जाती थी. हमारी सरकार ने ऐसे माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर वहां गरीबों के लिए आवास बनाकर दिए हैं.

स्वतंत्रदेव सिंह ने गिनायी सरकार की उपलब्धियां

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रेदव ने पार्टी का चुनावी गीत जारी करते हुए कहा कि यूपी के अंदर बहन-बेटियों के सम्मान के लिए घर-घर शौचालय देने का अगर किसी ने काम किया है तो वह मोदी-योगी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि किसी ने गरीबों के लिए काम दिया, उन्हें आवास दिया, मुफ्त बिजली दी तो ये काम मोदी और योगी सरकार ने किया.

Also Read: ‘यूपी में सब बा’ फेम रवि किशन बोले- ‘BJP की जीत तय बा… जिंदगी झंड बा, विरोधी लोगन कवने बात के घमंड बा?’
पहले भर्ती के लिए लूट मची रहती थी- स्वतंत्रदेव सिंह

स्वतंत्रेदव सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में बहन-बेटियां रात 12 बजे भी घर से निकल सकती हैं. कहीं भी आ जा सकती हैं. कोई उन्हें रोकने वाला नहीं है. ये माहौल ये सुरक्षा योगी सरकार ने प्रदेश को दिया है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में किसी भी नियुक्तियों में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा सकता है. नहीं तो पहले भर्ती के लिए लूट मची रहती थी.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें