profilePicture

SSC Vacancy 2025: SSC CHSL के आवेदन शुरू, LDC सहित अन्य पोस्ट की देखें लिस्ट और तिथियां

SSC CHSL 2025 की Stenographer भर्ती शुरू हो चुकी है. अब आप 12वीं पास होकर सरकारी पद पर आवेदन कर सकते हैं. SSC CHSL Stenographer पद सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है. अच्छी सैलरी, भत्ते और स्थिरता इसे बना देते हैं एक मजबूत करियर विकल्प. देखें SSC Vacancy 2025 के बारे में विस्तार से.

By Shubham | June 23, 2025 9:09 AM
SSC Vacancy 2025: SSC CHSL के आवेदन शुरू, LDC सहित अन्य पोस्ट की देखें लिस्ट और तिथियां

SSC Vacancy 2025: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं तो यह अवसर आपके लिए है. SSC CHSL 2025 (Combined Higher Secondary Level) भर्ती का नोटिफिकेशन 23 जून 2025 को जारी हो चुका है. अब 23 जून से 18 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें चुने जाने पर आपको LDC, JSA, DEO जैसे प्रतिष्ठित ग्रुप-सी पदों पर नौकरी मिलेगी. यहां SSC Stenographer Vacancy 2025 के बारे में विस्तार से जानें.

मुख्य तिथियां और पद (SSC Vacancy 2025)

  • आवेदन शुरू: 23 जून 2025
  • अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
  • परीक्षा तिथि (Tier‑I): 8 से 18 सितंबर 2025, CBT मोड में 
  • पद: Lower Divisional Clerk (LDC), Junior Secretariat Assistant (JSA), Data Entry Operator (DEO) आदि.

कौन कर सकता है आवेदन? (SSC Vacancy 2025)

SSC Stenographer Vacancy 2025 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके लिए आयु सीमा में सामान्य वर्ग 18–27 वर्ष; SC/ST/OBC/ के लिए छूट निर्धारित की गई है. भारत का नागरिक, अन्य आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें जैसे आधार, फोटो आदि.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए यहां Government Job का मौका, 50000 तक सैलरी, ऐसे होगा Selection

चयन प्रक्रिया: टीयर‑1 से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन (SSC Vacancy 2025)

  • Tier‑1: CBT आधारित लिखित परीक्षा
  • Tier‑2: टाइपिंग या स्किल टेस्ट (DEO/JSA के लिए आवश्यक)
  • Document Verification: सभी डॉक्यूमेंट जांच के बाद फाइनल चयन.

सैलरी और करियर ग्रोथ (SSC Stenographer Vacancy 2025)

  • LDC/JSA: Pay Level‑2 19,900 से 63,200
  • DEO: Pay Level‑4/5 25,500 से 81,100 
  • भत्ते: DA, HRA आदि
  • प्रमोशन: ग्रेड‑सी से ग्रेड‑बी/ए तक सरकारी पदों पर प्रमोशन.

यह भी पढ़ें- Lucknow University Admission 2025: लखनऊ यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम

Next Article

Exit mobile version