छत्तीसगढ़ में SDM, DSP बनने का मौका, स्टेट सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
CGPSC SSE Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की तरफ से इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 238 खाली पदों पर भर्तियां होंगी.
CGPSC SSE Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ में स्टेट सर्विस परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. CGPSC SSE Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार 238 पदों पर सीधी भर्ती करने जा रही है. अगर आप SDM, DSP या नायब तहसीलदार बनने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका बिल्कुल भी नहीं चूकना चाहिए.
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसंबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं. प्रीलिम्स परीक्षा की संभावित तारीख 22 फरवरी 2026 रखी गई है. आपके पास तैयारी के लिए अच्छा खासा समय है. जो भी कैंडिडेट आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें समय रहते वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना जरूरी है.
CGPSC SSE Recruitment 2025: ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर State Service Examination 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब Apply Online पर क्लिक करें और नया रजिस्ट्रेशन करें.
- अपनी डिटेल्स भरने के बाद फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार सभी जानकारी ध्यान से चेक कर लें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें.
CGPSC SSE Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
CGPSC SSE Recruitment 2025: भर्ती की डिटेल्स
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन यानि CGPSC ने स्टेट सर्विस एग्जाम 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार कुल 238 पदों पर भर्तियां होंगी. इनमें SDM के 14 पद, DSP के 28 पद और नायब तहसीलदार के 51 पद शामिल हैं. बाकी पद अलग-अलग विभागों में हैं जिनका विवरण ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दिया गया है. यह परीक्षा राज्य की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.
Chhattisgarh SSE Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?
CGPSC SSE के लिए आवेदन करने के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो. इसके अलावा आयु सीमा और आरक्षण से जुड़ी जानकारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट रूप से दी गई है. छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को नियमानुसार आरक्षण का लाभ मिलेगा. यह परीक्षा तीन चरणों- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में होती है.
यह भी पढ़ें: टेक्निकल और सपोर्ट विभाग में HCL ने निकाली भर्ती, 1 लाख से ज्यादा होगी Salary
