10वीं पास हों तो भी चलेगा! इस शहर की मेट्रो में वैकेंसी, ऐसे करें Apply

Kolkata Metro Vacancy 2026: अगर आप मेट्रो की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. इस शहर में मेट्रो में शानदार भर्ती निकली है. इस Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी. अप्लाई करने से पहले यहां सभी डिटेल देखें.

By Shambhavi Shivani | December 5, 2025 8:32 AM

Kolkata Metro Vacancy 2026: अगर आप भी मेट्रो की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कोलकाता मेट्रो रेलवे ने 128 अप्रेंटिस के पोस्ट पर वेकेंसी निकाली है, जिसके लिए 10वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इस वेकैंसी के लिए अपलाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले योग्यता, लास्ट डेट और अन्य डिटेल्स देखते हैं. 

Kolkata Metro Vacancy: कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

कोलकाता मेट्रो की इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 22 जनवरी 2026 तक चलेगी. मेट्रो में काम करने का सपना देखने वालों के लिए ये बढ़िया मौका है.

Kolkata Metro Vacancy: किन- किन पोस्ट पर निकली वेकैंसी? 

  • कुल पद – 128
  • फिटर – 82
  • इलेक्ट्रीशियन- 28
  • इंजीनियर- 9
  • वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 9

Kolkata Metro Vacancy: शैक्षणिक योग्यता 

उम्मीदवार के पास 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही चयनित ट्रेड से संबंधित आईटीआई प्रमाणपत्र भी आवश्यक है.

Kolkata Metro Vacancy: आयु सीमा

आयु सीमा की गणना 22 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी जिसमें न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तय की गई है.

Kolkata Metro Vacancy: कैसे होगा सेलेक्शन? 

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी. प्रत्येक ट्रेड और श्रेणी के अनुसार अलग-अलग मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. यदि दो उम्मीदवारों के बराबर नंबर आते हैं, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता मिलेगी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिटनेस टेस्ट जरूरी है. 

Kolkata Metro Vacancy: आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों से 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क में पूरी छूट दी गई है. 

How To Aply Kolkata Metro Railway: कैसे अप्लाई करें?

  • सबसे पहले कोलकाता मेट्रो रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
  • अब रजिस्ट्रेशन करें. 
  • फिर लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें. 
  • सभी डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर आदि अपलोड करें. 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

यह भी पढ़ें- KVS NVS Teacher Recruitment 2025: वेबसाइट ठप! उम्मीदवार परेशान, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय शिक्षक भर्ती में नहीं हो रहा आवेदन