यूपी में लेक्चरर की भर्ती, सैलरी होगी 56000 से ज्यादा

UP Lecturer Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. उत्तर प्रदेश में लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य में लेक्चरर के कुल 513 पदों पर भर्तियां होंगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | December 3, 2025 12:54 PM

UP Lecturer Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPPSC ने टेक्निकल लेक्चरर के 513 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप इंजीनियरिंग फील्ड से हैं और लेक्चरर बनने का सपना देखते हैं, तो यह मौका आपके लिए बिल्कुल सही है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पूरी जानकारी नीचे आसान भाषा में समझाई गई है.

यूपी में टेक्निकल लेक्चरर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है.

UP Lecturer Recruitment 2025 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर UP Lecturer Recruitment 2025 वाला लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अब Apply Online पर क्लिक करें और अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म खोलें और सभी जरूरी जानकारी ध्यान से भरें.
  • अपनी स्कैन की हुई फोटो, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करें.
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार प्रीव्यू में सारी डिटेल्स चेक करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.

UP Lecturer Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट चेक करें.

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से BE या BTech की डिग्री होनी चाहिए. हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है, जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. अगर आपने BE या BTech किया है, तो आपके लिए ये शानदार जॉब ऑप्शन हो सकता है.

लेक्चरर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 9 के तहत सैलरी मिलेगी. इसमें बेसिक पे 56,100 रुपये प्रति माह तय किया गया है. अलाउंस जोड़कर सैलरी और भी बढ़ जाएगी. आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे. इस भर्ती की डिटेल्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: CISF में बंपर Vacancy, महिलाओं के लिए सिर्फ 10% सीट आरक्षित