टेक्निकल और सपोर्ट विभाग में HCL ने निकाली भर्ती, 1 लाख से ज्यादा होगी Salary
HCL Vacancy 2025: हिंदूस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने कुल 66 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स 17 दिसंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले शैक्षणिक योग्यता, सैलरी और अन्य डिटेल देखें.
HCL Vacancy 2025: हिंदूस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने (E-0 ग्रेड) के अंतर्गत टेक्निकल और सपोर्ट विभाग में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी इच्छुक कैंडिडेट्स 27 नवंबर 2025 से लेकर 17 दिसंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 64 जूनियर मैनेजर के पदों पर नियुक्ति होगी और सैलरी लाखों में होगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए अप्लाई (Apply) करने के लिए कैंडिडेट्स को किन जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा.
HCL Vacancy 2025: इन विभाग में होगी भर्ती
इस भर्ती के जरिए विभिन्न विभाग जैसे कि माइनिंग, जीयोलॉजी, सर्वे, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, मिनरल प्रोसेसिंग, फाइनेंस, एचआर, एडमिनिस्ट्रेशन, लॉ और मैटेरियल, एनवायरमेंट में नियुक्ति होगी.
HCL Notice: यहां देखें भर्ती का नोटिफिकेशन
HCL Vacancy 2025: देखें कैटेगरी वाइज पद
इस भर्ती के जरिए कुल 66 पदों पर भर्ती होगी, जिनमें से एससी के लिए 10 और एसटी के लिए 6 पद आरक्षित हैं. वहीं OBC (NCL) के लिए 16 पद हैं और EWS के लिए 6 पद आरक्षित हैं. जनरल कैटेगरी के लिए 26 पद आरक्षित हैं. PwBD कैंडिडेट्स के लिए 4 पद आरक्षित हैं.
HCL Vacancy Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है.
- माइनिंग- माइनिंग इंजीनियरिंग की हो
- फाइनेंस- एमबीए और फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा और साथ ही 2 सालों का काम का अनुभव
- एचआर- 5 सालों के अनुभव के साथ ग्रेजुएशन या फिर HR में MBA/PG और 2 सालों का अनुभव
HCL Vacancy 2025: आवेदन शुल्क
जनरल, OBC, EWS कैटेगरी से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है. अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को छूट मिली है.
HCL Vacancy Selection Process: क्या है सेलेक्शन प्रोसेस?
इस वैकेंसी के तहत सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. जनरल और OBC कैंडिडेट्स के लिए 30 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है. वहीं SC/ST/PwBD के लिए 20% कम-से-कम क्वालिफाइंग मार्क्स तय किया गया है.
HCL Junior Manager Salary: क्या होगी सैलरी?
इस भर्ती के तहत चुने गए कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 30,000 रुपये प्रति महीने का बेसिक पे मिलेगा. वहीं पे स्केल 30,000–3%–1,20,000 के बीच होगा. इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स को 3 साल का बॉन्ड साइन करना पड़ेगा. वहीं सैलरी के अलावा कई सारी सुविधाएं भी मिलेंगी.
यह भी पढ़ें- Prasar Bharti Recruitment 2025: प्रसार भारती में नौकरी का मौका! 50 की उम्र वाले भी कर सकते हैं Apply
