CISF में बंपर Vacancy, महिलाओं के लिए सिर्फ 10% सीट आरक्षित

SSC Constable GD Recruitment 2026 Female Vacancy: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने हाल ही में कांस्टेबल, CAPFs, SSF समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत विभिन्न पोस्ट पर महिलाओं के लिए सीट आरक्षित (Women Reservation) की गई हैं.

By Shambhavi Shivani | December 3, 2025 10:06 AM

SSC Constable GD Recruitment 2026 Female Vacancy: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने हाल ही में कांस्टेबल, CAPFs, SSF समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए कुल25,487 पदों पर नियुक्ति होगी. एसएससी की पूरी कोशिश है कि जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में महिलाओं की बराबर की भागीदारी हो. ऐसे में SSC ने इस बार की भर्ती में महिलाओं के लिए अलग से सीट रिजर्व की है. अगर आप भी इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते  हैं तो आइए जानते हैं कि SSC GD के तहत किन पोस्ट के लिए कितनी भर्ती निकाली गई है और महिलाओं के लिए अलग से कितनी सीटें रिजर्व की गई है. 

SSC Constable GD Recruitment 2026: कुल कितने पद पर वैकेंसी निकली है? 

पहले तो जानते हैं कि SSC GD कांस्टेबल की इस भर्ती के जरिए कुल कितने पदों पर भर्ती होगी और किन पोस्ट के लिए कितनी वैकेंसी है 

  • कुल -25,487
  • BSF- 616
  • CISF- 14,595
  • CRPF- 5,490
  • SSB- 1,764
  • ITBP- 1,293
  • Assam Rifles- 1,706
  • SSF- 23

SSC Constable GD Recruitment: महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

PostMale VacanciesFemale VacanciesTotal Vacancies
Border Security Force (BSF)52492616
Central Industrial Security Force (CISF)13,1351,46014,595
Central Reserve Police Force (CRPF)5,3661245,490
Sashastra Seema Bal (SSB)1,76401,764
Indo-Tibetan Border Police (ITBP)1,0991941,293
Assam Rifles (AR)1,5561501,706
Secretariat Security Force (SSF)23023
Total23,4672,02025,487

SSB और SSF में महिलाओं के लिए Zero सीट्स

आप देख सकते हैं सबसे ज्यादा पदों पर CISF में भर्ती निकाली गई है, कुल 14,595. इनमें महिलाओं के लिए बस 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. वहीं SSB और SSF जैसे पोस्ट पर महिलाओं के लिए एक भी पद नहीं है. अन्य जैसे कि BSF में महिलाओं के लिए 92 सीट, CRPF की कुल भर्ती 5,490 में से 124 सीट, ITBP की कुल भर्ती 1,293 में से 194 सीट और असम राइफल्स (AR) में 1,706 पदों में से 150 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में SDM, DSP बनने का मौका, स्टेट सर्विस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू