KVS NVS भर्ती में आवेदन की तारीख बढ़ी, इस दिन तक करें अप्लाई
KVS NVS Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे में जो कैंडिडेट्स इसके लिए अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वो एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाना होगा.
KVS NVS Recruitment 2025: KVS और NVS में नौकरी का सपना देखने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 2025 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. पहले यह डेट 4 दिसंबर 2025 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 11 दिसंबर 2025 कर दिया गया है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे अब आराम से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा.
KVS NVS Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के तहत कुल 14967 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं जिनमें KVS में 9126 और NVS में 5841 पद शामिल हैं. इसमें टीचिंग और नॉन टीचिंग दोनों तरह की वैकेंसी शामिल है. टीचिंग पोस्ट में Principal, Vice-Principal, Assistant Commissioner, PGT, TGT, PRT, Librarian आदि आते हैं. वहीं नॉन टीचिंग पोस्ट में Administrative Officer, Finance Officer, Assistant Engineer, Translator, Secretariat Assistant, Stenographer, MTS जैसी कई वैकेंसी शामिल हैं.
KVS NVS Recruitment 2025: आवेदन करने के स्टेप्स
- सबसे पहले cbse.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर Recruitment 2025 सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब KVS या NVS जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उस लिंक को चुनें.
- Apply Online पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म ध्यान से भरें.
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन पे करें.
- फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
KVS NVS Recruitment 2025 Application Form
सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती की सिलेक्शन प्रोसेस भी काफी आसान है. ज़्यादातर पदों पर Tier-2 एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा. मेरिट लिस्ट 85 प्रतिशत Tier-2 के मार्क्स और 15 प्रतिशत इंटरव्यू के आधार पर तैयार की जाएगी.
कुछ पदों पर इंटरव्यू नहीं होगा. जैसे Stenographer या Secretariat Assistant के उम्मीदवारों को Tier-2 पास करने के बाद केवल स्किल टेस्ट देना होगा. वहीं कई नॉन टीचिंग पोस्ट जैसे Assistant Section Officer या Senior Secretariat Assistant के लिए इंटरव्यू या स्किल टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ती.
यह भी पढ़ें: बिहार में शिक्षा विभाग में बंपर वैकेंसी, बेसिक सैलरी होगी 29200, यहां करें अप्लाई
