Sarkari Naukri: DU में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 6 सितंबर तक करें आवेदन
Sarkari Naukri: दिल्ली विश्वविद्यालय के श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 57 पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार 6 सितंबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. NET या पीएचडी धारक अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलेगा और अधिकतम वेतन 1.82 लाख रुपये प्रतिमाह तय है.
Sarkari Naukri: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के श्याम लाल कॉलेज (इवनिंग) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और अंतिम तिथि 6 सितंबर, 2025 तय की गई है. ऐसे उम्मीदवार, जो उच्च शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है.
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, गणित, पॉलिटिकल साइंस, फिजिकल एजुकेशन और एन्वायरमेंट स्टडीज विभागों में कुल 57 पदों पर नियुक्ति की जानी है. भर्ती की अधिसूचना कॉलेज की वेबसाइट (shyamlale.du.ac.in) और विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट (du.ac.in) पर उपलब्ध है.
कितने पदों पर भर्ती?
- कॉमर्स – 21
- कंप्यूटर साइंस – 6
- इकोनॉमिक्स – 7
- इंग्लिश – 6
- हिंदी – 7
- इतिहास – 3
- गणित – 3
- पॉलिटिकल साइंस – 1
- फिजिकल एजुकेशन – 1
- एन्वायरमेंट स्टडीज – 2
कुल – 57 पद
योग्यता क्या होनी चाहिए?
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, UGC या CSIR द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) उत्तीर्ण करना आवश्यक है.
यदि किसी उम्मीदवार ने विश्व विश्वविद्यालय रैंकिंग में शीर्ष 500 में शामिल किसी विदेशी विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है, तो वह भी आवेदन करने का पात्र होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी?
चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार हर महीने 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार rec.uod.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण करने के बाद लॉगिन करके आवेदन पत्र भरना होगा. आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उम्मीदवार को भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड कर सुरक्षित रखना चाहिए.
यह भर्ती न केवल स्थिर करियर का अवसर है, बल्कि शिक्षा जगत में सम्मानजनक पहचान बनाने का भी बेहतरीन मौका है.
यह भी पढ़ें: AI बनेगा गांवों का मास्टरजी, जानें कैसे बदल रही है पढ़ाई की तस्वीर
यह भी पढ़ें: Success Story: बिहार की बेटी का कमाल, गटर किनारे कपड़े बेचने वाली युवती आज अधिकारी के पद पर
