झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द, 468 पदों पर होगी भर्तियां
JPSC Assistant Professor Recruitment 2025: झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी होने वाला है. झारखंड हाईकोर्ट ने रांची विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसरों और शिक्षकेतर कर्मियों की नियमित नियुक्ति को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले में खंडपीठ ने रांची विश्वविद्यालय, जेपीएससी और जेएसएससी से जवाब तलब किया है.
JPSC Assistant Professor Recruitment 2025: झारखंड हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की ओर से अधिवक्ता अभय प्रकाश ने बताया कि रांची विश्वविद्यालय से अधियाचना प्राप्त हुई है. इसमें कुल 431 नियमित पद और 37 बैकलॉग पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की मांग की गई है.
JPSC ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि चयन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. आयोग सितंबर के अंतिम सप्ताह या फिर अक्टूबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन प्रकाशित करेगा. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट- jpsc.gov.in पर जाना होगा.
JPSC जारी करेगा नोटिफिकेशन
चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान जेपीएससी और जेएसएससी दोनों का पक्ष सुना. खंडपीठ ने रांची विश्वविद्यालय से यह स्पष्ट करने को कहा कि शिक्षकेतर कर्मियों की नियुक्ति के लिए अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JPSC) को क्यों नहीं भेजी गई. कोर्ट ने विश्वविद्यालय को इस संबंध में लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और अगली सुनवाई के लिए 25 सितंबर की तारीख तय की.
सुनवाई में जेएसएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरावाल ने शपथ पत्र दायर किया. उन्होंने बताया कि तृतीय वर्ग के कर्मियों की नियुक्ति के लिए अभी तक रांची विश्वविद्यालय से कोई अधियाचना प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में चयन प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है.
रांची विश्वविद्यालय की ओर से अधिवक्ता अनूप कुमार मेहता ने बहस की और विश्वविद्यालय की स्थिति कोर्ट के सामने रखी. कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि नियुक्तियों से जुड़ी अधियाचनाएं सही समय पर भेजना जरूरी है, ताकि चयन प्रक्रिया में देरी न हो.
यह भी पढ़ें: AIIMS NORCET 9 Result 2025: Nursing Officer स्टेज 1 का रिजल्ट जारी, 19334 उम्मीदवारों ने पाई सफलता
