सरकारी बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा

Indian Bank SO Recruitment 2025: बैंक में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 171 खाली पदों पर भर्तियां होंगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | September 23, 2025 5:41 PM

Indian Bank SO Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 171 पदों पर भर्तियां होंगी और इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप बैंकिंग में सरकारी नौकरी (Government Bank Job 2025) की तैयारी कर रहे हैं तो यह मौका आपके लिए खास हो सकता है.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और 13 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.bank.in पर जाना होगा. वहां पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. समय पर आवेदन करना जरूरी है क्योंकि आखिरी तारीख के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Indian Bank SO Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले Indian Bank की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.bank.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Career या Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर “Specialist Officer Recruitment 2025” का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें और उसमें दी गई सारी जानकारी ध्यान से पढ़ें.
  • नए उम्मीदवारों को “New Registration” पर क्लिक करके नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी बेसिक जानकारी भरनी होगी.
  • मिले हुए लॉगिन डिटेल्स से वेबसाइट पर लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

Indian Bank SO Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

Indian Bank SO Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं. हालांकि, ज्यादातर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 23 साल से 36 साल के बीच होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. इसलिए आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लेना जरूरी है.

सेलेक्शन प्रोसेस

इंडियन बैंक में होने वाली इस भर्ती में योग्य उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा. पहले लिखित परीक्षा होगी जिसमें बैंकिंग से जुड़े सवाल, जनरल नॉलेज और रीजनिंग पूछी जाएगी. इसके बाद इंटरव्यू राउंड होगा. दोनों चरणों में सफल होने के बाद ही उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी. इसलिए तैयारी करने वालों को अभी से लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों पर ध्यान देना चाहिए.

स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पे लेवल 4 के तहत सैलरी मिलेगी. इसमें सैलरी 1,02,300 रुपये 1,20,940 रुपये तक होगी. सैलरी के अलावा कई तरह के सरकारी भत्तों का लाभ होगा.

यह भी पढ़ें: एलआईसी में ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई