यूपीएससी एग्जाम में बड़ा बदलाव, अब सभी कैंडिडेट्स का होगा Facial Authentication
UPSC Important Notice: यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र पर फेस ऑथेंटिकेशन किया जाएगा. UPSC ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. आइए, जानते हैं ये क्या ये नियम यूपीएससी की सभी परीक्षाओं पर लागू होगा.
UPSC Important Notice: अगर आप संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा देते हैं या देने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है. यूपीएससी की सभी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अब परीक्षा केंद्र पर फेस ऑथेंटिकेशन (चेहरे की पहचान) की प्रक्रिया से गुजरना होगा. यूपीएससी ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी. आइए, जानते हैं डिटेल में.
UPSC Important Notice: यूपीएससी ने जारी किया नोटिस
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया, “यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र पर फेस ऑथेंटिकेशन (UPSC Notice Facial Authntication Online) किया जाएगा.” ऐसे में सभी कैंडिडेट्स को अब फेस ऑथेंटिकेशन से गुजरना होगा.
8-10 सेकेंड में पूरा होगा ऑथेंटिकेशन
आयोग के मुताबिक, इससे परीक्षा प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी आएगी और चोरी या गड़बड़ी से बचा जा सकेगा. UPSC की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी कैंडिडेट्स का परीक्षा सेंटर पर फेस ऑथेंटिकेशन किया जाएगा. इस नई टेक्नोलॉजी से एक उम्मीदवार का वेरिफिकेशन सिर्फ 8 से 10 सेकेंड में पूरा हो जाएगा, जिससे एंट्री के पूरे प्रोसेस में तेजी आएगी और परीक्षा सिस्टम में भी मजबूती आएगी. यह व्यवस्था सभी UPSC की परीक्षाओं में लागू की जाएगी.
Sarkari Naukri के लिए परीक्षा आयोजित करता है UPSC
UPSC केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं में भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें सिविल सेवा परीक्षा शामिल है. इसी परीक्षा के जरिए IAS, IFS और IPS जैसे शीर्ष पदों के अधिकारियों का चयन किया जाता है. इसके अलावा यूपीएससी सीडीएस और अन्य तरह की परीक्षा आयोजित करता है.
पहले हो चुका है पायलट प्रोजेक्ट
UPSC ने इससे पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का पायलट प्रोजेक्ट भी सफलतापूर्वक चलाया था. यह तकनीक NDA और NA (II) परीक्षा 2025 और CDS (II) परीक्षा 2025 में 14 सितंबर 2025 को गुरुग्राम के चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर लागू की गई थी. इस दौरान उम्मीदवारों की परीक्षा केंद्र पर ली गई तस्वीरों को उनके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी गई फोटो से डिजिटल तरीके से मिलाया गया.
यह भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल की बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें अप्लाई
