एसएससी सीजीएल टियर 2 के लिए सिटी स्लिप जारी, यहां करें चेक

SSC CGL Tier 2 Exam City: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की तरफ से सीजीएल टियर 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो गई है. एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.gov.in पर जाना होगा.

By Ravi Mallick | January 9, 2026 11:55 PM

SSC CGL Tier 2 Exam City: एसएससी CGL Tier 1 परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है. Staff Selection Commission यानी SSC की तरफ से CGL Tier 2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने टियर 1 क्लियर कर लिया है, वे अब अपनी परीक्षा का शहर चेक कर सकते हैं. एग्जाम सिटी स्लिप देखने और डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.

इस भर्ती के जरिए कुल 14,582 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यही वजह है कि SSC CGL की यह भर्ती देश की सबसे बड़ी सरकारी भर्तियों में गिनी जाती है. टियर 2 परीक्षा को लेकर उम्मीदवार काफी समय से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है.

SSC CGL Tier 2 Exam City Slip कैसे चेक करें

अगर आप SSC CGL Tier 2 की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Candidate Login के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना Registration Number और Password डालकर लॉगिन करें.
  • लॉगिन करने के बाद SSC CGL Tier 2 Exam City Slip का लिंक दिखाई देगा.
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें.

कब होगी परीक्षा?

SSC की ओर से जारी जानकारी के अनुसार CGL Tier 2 परीक्षा 18 जनवरी और 19 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा अलग अलग शिफ्ट में कंप्यूटर आधारित मोड में कराई जाएगी. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपनी एग्जाम डेट और शिफ्ट की जानकारी समय रहते चेक कर लें, ताकि किसी तरह की कन्फ्यूजन न हो.

एग्जाम सिटी स्लिप से यह पता चलता है कि उम्मीदवार की परीक्षा किस शहर में होगी. इसमें पूरा सेंटर एड्रेस नहीं होता, लेकिन शहर की जानकारी मिल जाती है. इससे स्टूडेंट्स को ट्रैवल और रहने की प्लानिंग करने में आसानी होती है. एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा, जिसमें एग्जाम सेंटर का पूरा पता, रिपोर्टिंग टाइम और जरूरी निर्देश दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद क्या करें, BBA या BCA? जानिए कौन-सा कोर्स आपके लिए बेहतर है