बदल गई जेईई मेन परीक्षा की तारीख, देखें रिवाइज्ड शेड्यूल

JEE Main 2026 Exam Date Changed: जेईई मेन परीक्षा में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन एग्जाम के लिए परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. जेईई मेन 2026 के लिए सेशन 1 की परीक्षा की तारीख बदल गई है.

By Ravi Mallick | January 8, 2026 11:24 PM

JEE Main 2026 Exam Date Changed: जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी अपडेट सामने आया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने JEE Main 2026 Session 1 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उनके लिए यह खबर जानना बहुत जरूरी है, ताकि आगे किसी तरह की परेशानी न हो.

NTA की तरफ से पहले जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, JEE Main 2026 Session 1 की परीक्षा 21 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक आयोजित की जानी थी. स्टूडेंट्स इसी तारीख को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी और ट्रैवल प्लान बना रहे थे. लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है.

बदली है परीक्षा की तारीख

अब जो एग्जाम सिटी स्लिप जारी की गई है, उसके अनुसार JEE Main 2026 Session 1 की परीक्षा 21 जनवरी 2026 से 29 जनवरी 2026 तक ही आयोजित होगी. यानी परीक्षा की अवधि एक दिन कम कर दी गई है. हालांकि परीक्षा की शुरुआत की तारीख वही रखी गई है, लेकिन आखिरी दिन में बदलाव किया गया है. ऐसे में कैंडिडेट्स को अपनी डेट और शिफ्ट ध्यान से चेक करनी होगी.

बदल गई जेईई मेन परीक्षा की तारीख, देखें रिवाइज्ड शेड्यूल 2

JEE Main 2026 Notification Check Here

JEE Main 2026 Exam City Slip कैसे चेक करें

  • सबसे पहले JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाएं.
  • होम पेज पर JEE Main 2026 Exam City Slip का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब अपना Application Number और Date of Birth या Password डालें.
  • सबमिट करते ही आपकी एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

एग्जाम सिटी स्लिप

एग्जाम सिटी स्लिप से कैंडिडेट्स को यह जानकारी मिलती है कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी. इससे पहले एडमिट कार्ड जारी नहीं होता, लेकिन एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए स्टूडेंट्स अपने ट्रैवल और रहने की प्लानिंग पहले से कर सकते हैं. खासकर जो कैंडिडेट्स दूसरे शहर में परीक्षा देने जाते हैं, उनके लिए यह बहुत अहम होता है.

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर साइंस का घट रहा क्रेज, 2026 में नंबर 1 साबित हो सकता है ये BTech ब्रांच