CBSE Practical Exam 2026: बोर्ड परीक्षा में होना है शामिल तो यहां देखें प्रैक्टिकल एग्जाम से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

CBSE Practical Exam 2026: CBSE ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर अहम निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने कहा कि स्कूल, छात्र और माता-पिता, सभी को प्रैक्टिकल को गंभीरता से लेना चाहिए.

By Shambhavi Shivani | January 3, 2026 8:31 AM

CBSE Practical Exam 2026: CBSE ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर अहम निर्देश जारी किए हैं. बोर्ड ने साफ कहा है कि प्रैक्टिकल एग्जाम फाइनल रिजल्ट में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं, इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है. स्कूल, छात्र और माता-पिता, सभी को प्रैक्टिकल को गंभीरता से लेने की सलाह दी गई है.

CBSE Practical Exam 2026 Date: प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें

CBSE ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं की अवधि 1 जनवरी से 14 फरवरी 2026 तक तय की है. इसी दौरान प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट का मूल्यांकन पूरा करना जरूरी होगा.

CBSE Notice: यहां देखें सीबीएसई का नोटिस

उसी दिन अपलोड होंगे नंबर

स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि जिस दिन प्रैक्टिकल परीक्षा हो, उसी दिन उसके अंक ऑनलाइन अपलोड किए जाएं. एक बार नंबर अपलोड हो जाने के बाद उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा, इसलिए सही जानकारी भरना बहुत जरूरी है.

आंसर बुक और लैब की तैयारी जरूरी

स्कूलों को पहले से ही यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास प्रैक्टिकल की आंसर शीट पर्याप्त संख्या में मौजूद हों. अगर किसी स्कूल में कमी होती है तो तुरंत अपने CBSE रीजनल ऑफिस को जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही साइंस लैब को भी पूरी तरह तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो.

सिर्फ CBSE द्वारा नियुक्त एग्जामिनर ही लेंगे परीक्षा

कक्षा 12 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं केवल CBSE द्वारा नियुक्त परीक्षक ही ले सकते हैं. स्कूल अपने स्तर पर कोई भी परीक्षक नियुक्त नहीं कर सकते. नियम तोड़ने पर परीक्षा रद्द भी की जा सकती है.

दिव्यांग छात्रों के लिए खास व्यवस्था

CBSE ने स्कूलों से कहा है कि दिव्यांग और विशेष जरूरत वाले छात्रों के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे आराम से अपनी परीक्षा दे सकें.

खिलाड़ियों को भी नहीं मिलेगी छूट

राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों को भी प्रैक्टिकल परीक्षा से कोई छूट नहीं मिलेगी. उनके लिए अलग से कोई दूसरी तारीख तय नहीं की जाएगी.

CBSE Advice: छात्रों और अभिभावकों के लिए सलाह

छात्र समय पर अपने प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल फाइल पूरी करें और स्कूल से लगातार संपर्क में रहें. अभिभावकों को भी अपडेट लेते रहना चाहिए, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- बड़ी डिग्री को कह दो Bye-Bye! अब इन शॉर्ट टर्म कोर्स की मदद से कमाएं लाखों