बिहार में शिक्षक सक्षमता परीक्षा के लिए करें आवेदन, देखें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

BSEB Sakshamta Pariksha 2026: बिहार में 5वें सक्षमता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड (BSEB) की तरफ से सक्षमता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शूरू की गई है. इसमें आवेदन करने से पहले जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में जरूर जान लें.

By Ravi Mallick | January 4, 2026 7:41 PM

BSEB Sakshamta Pariksha 2026: बिहार में शिक्षक बनने और अपनी नौकरी को सुरक्षित करने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड यानी BSEB ने 5वीं शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. जो शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. यह परीक्षा राज्य में कार्यरत शिक्षकों की योग्यता और क्षमता को जांचने के लिए कराई जाती है.

बिहार में 5वें सक्षमता परीक्षा (BSEB Sakshamta Pariksha 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 9 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है. तय तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

BSEB Sakshamta Pariksha 2026: ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं.
  • होमपेज पर Sakshamta Pariksha 2026 से जुड़ा लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • नए उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी जानकारी भरें.
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें.
  • आवेदन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स और शैक्षणिक जानकारी सही सही भरें.
  • मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की स्वप्रमाणित कॉपी अपलोड करें.

Bihar BSEB Sakshamta Pariksha 2026 Notification Check Here

BSEB Sakshamta Pariksha Documents: ये डॉक्यूमेट्स हैं जरूरी

  • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • स्नातक डिग्री का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • पोस्ट ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र और अंक पत्र, अगर लागू हो
  • बीएड, डीएलएड, बीटीसी या कोई अन्य प्रोफेशनल कोर्स का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • TET, CTET, STET या किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • नियोजन इकाई द्वारा जारी नियुक्ति पत्र, अगर पहले से कार्यरत हों
  • दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र

आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित कॉपी अपलोड करनी होगी. इसमें सबसे पहले कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र और अंक पत्र जरूरी है. इसके साथ ही 12वीं का प्रमाण पत्र और अंक पत्र भी अपलोड करना होगा. स्नातक डिग्री करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र और मार्कशीट देनी होगी. अगर किसी उम्मीदवार ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, तो उसका प्रमाण पत्र और अंक पत्र भी अनिवार्य है.

इसके अलावा बीएड, डीएलएड, बीटीसी या किसी अन्य प्रोफेशनल शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स का प्रमाण पत्र और अंक पत्र भी अपलोड करना जरूरी है. सभी दस्तावेज साफ और सही होने चाहिए. अगर किसी भी दस्तावेज में गलती पाई जाती है, तो आवेदन रद्द किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बिहार के परिवहन विभाग में नौकरी पाने का मौका, टाइपिंग आती है तो तुरंत करें अप्लाई