पटना ऑफिस में होगा BPSC 70वीं परीक्षा का इंटरव्यू, रोल नंबर वाइज शेड्यूल जारी

BPSC 70th Exam Interview Schedule: बिहार में 70वीं कंबाइंड मेन्स परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से 70वीं कंबाइंड परीक्षा के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी हो गया है. BPSC की ओर से रोल नंबर वाइज इंटरव्यू शेड्यूल जारी हुआ है.

By Ravi Mallick | January 6, 2026 6:33 PM

BPSC 70th Exam Interview Schedule: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 70वीं कंबाइंड परीक्षा में मेन्स पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. BPSC ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल (BPSC 70th Exam Interview) जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेट्स का चयन मेन्स परीक्षा में हुआ है, वे अब अपने साक्षात्कार की तारीख और रोल नंबर वाइज डिटेल्स चेक कर सकते हैं. यह अपडेट उन सभी उम्मीदवारों के लिए बेहद जरूरी है जो लंबे समय से इंटरव्यू डेट का इंतजार कर रहे थे.

BPSC 70th Exam Interview Venue: BPSC 70वीं के इंटरव्यू

BPSC की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू (BPSC 70th Exam Interview) प्रथम चरण में 21 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा. सभी इंटरव्यू बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के कार्यालय, पटना में होंगे. आयोग ने रोल नंबर के आधार पर इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया है, जिससे उम्मीदवारों को अपनी तारीख पहचानने में आसानी होगी.

BPSC 70वीं परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल करें डाउनलोड

  • सबसे पहले BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Latest Notifications या Notice सेक्शन में जाएं.
  • 70th Combined Competitive Examination Interview Schedule लिंक पर क्लिक करें.
  • अब PDF फाइल खुलेगी, जिसमें रोल नंबर वाइज इंटरव्यू डेट दी होगी.
  • अपना रोल नंबर खोजें और शेड्यूल डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें.

BPSC ने शेयर किया शेड्यूल

रोल नंबर वाइज जारी हुआ शेड्यूल

इस बार BPSC ने इंटरव्यू शेड्यूल को पूरी तरह व्यवस्थित तरीके से जारी किया है. उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार इंटरव्यू की तारीख देख सकते हैं. इससे कैंडिडेट्स को ट्रैवल और तैयारी की प्लानिंग करने में मदद मिलेगी. जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर लिस्ट में है, उन्हें तय तारीख को ही आयोग कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा.

यह भी पढ़ें: बिहार पंप ऑपरेटर भर्ती के लिए करें अप्लाई