BPSC 68th Prelims Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission, BPSC) की ओर से आयोजित होने वाली 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा कल यानी रविवार 12 फरवरी को (68th Combined Preliminary Competitive Examination) राज्य के 800 से से ज्यादा सेंटर पर आयोजित की जाएगी.बीपीएससी 68वीं प्री एग्जाम 2023 से जुड़ी अपडेट है. बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए नोटिस जारी किया है, जिसमें परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए किए हैं.
यहां देखें परीक्षा देने से पहले गाइडलाइन्स
बीपीएससी द्वारा जारी दिशा-निर्देश नीचे दिए गए हैं.
1. सभी कैंडिडेट्स को अपने साथ एप्लीकेशन फॉर्म में भरे गए मूल फोटो पहचान प्रमाण परीक्षा हॉल में लेकर जाना होगा.
2. अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर सुबह 11 बजे से पहले आना होगा.
3. निर्धारित समय के बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को एंट्री नहीं दी जाएगी.
4. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे और गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
5. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा.
6. ओएमआर शीट पर मार्कर, व्हाइट लिक्विड, ब्लेड या इरेज़र का इस्तेमाल करने के लिए परीक्षा हॉल के अंदर नहीं ले जाया जा सकता है.
7. परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेपर, स्मार्ट वॉच आदि ले जाने पर बैन है.
ऐसे चेक कर सकते हैं नोटिस
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाएं.
इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर परीक्षा से जुड़े नोटिस के लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार के सामने नोटिस पेज खुल जाएगा.
इसके बाद उम्मीदवार इस पेज को डाउनलोड करें.
अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.