27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Railway, RRB NTPC Exam: रेलवे ने 2.4 करोड़ अभ्‍यर्थियों की परीक्षा के लिए शुरू की तैयारी, इस तरह से होंगी परीक्षाएं

RRB NTPC, RRB Group D Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के तत्वावधान में 15 दिसंबर से भारतीय रेलवे स्तर पर आयोजित होने वाली कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

RRB NTPC, RRB Group D Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के तत्वावधान में 15 दिसंबर से भारतीय रेलवे स्तर पर आयोजित होने वाली कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए रेलवे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. परीक्षा कार्यक्रम और एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. परीक्षा से 10 दिन पहले उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा. तीन वर्गों में भर्ती के लिए परीक्षा जून 2021 तक चलेगी.

प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा

परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने सभी के महाप्रबंधकों को सहयोग करने व संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है. बता दें कि ग्रुप सी और डी के (लेबल वन, नान टेक्निकल और लिपिकीय संवर्ग) 1.4 लाख पदों पर तैनाती के लिए भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर रेलवे सहित सभी जोन में परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा में 2.4 करोड़ अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे. पिछले साल सितंबर में आरआरबी द्वारा इन भर्तियों को निकाला गया था, जिसमें ग्रुप डी पदों में 1 .4 लाख पदों रिक्तियों के लिए कुल 1 करोड़ 15 लाख से ज्यादा आवेदन किए गए हैं.

Also Read: Bihar News: लालू यादव की बेल पर सुनवाई टली तो RJD बोली- राजद सुप्रीमो जेल के सभी नियमों का कर रहे पालन
दिसंबर के प्रथम सप्ताह से डाउनलोड होगें प्रवेश पत्र

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जोनल स्तर पर ही की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड और आरआरबी ग्रुप डी एडमिट कार्ड दोनों डाउनलोड कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें