28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB NTPC Result 2021: जल्द जारी होने वाला है आरआरबी एनटीपीसी का रिजल्ट, इन वेबसाइटों से कर पायेंगें चेक

RRB NTPC Result 2021: जल्द ही RRB NTPC CBT 1 Result 2021 की घोषणा कर सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो यह परिणाम सितंबर माह में ही आने की उम्मीद है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC पदों के लिए आयोजित परीक्षा की क्षेत्रवार मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी करेगा.

जल्द ही RRB NTPC CBT 1 Result 2021 की घोषणा कर सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो यह परिणाम सितंबर माह में ही आने की उम्मीद . गौरतलब है कि इस संबंध में आंसर-की पिछले महीने यानी अगस्त में जारी की जा चुकी है, ऐसे में परिणाम को लेकर चर्चा जोरों पर है। जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 में भाग लिया था, वे rrb official website पर नजर बनाए रखें.

आरआरबी एनटीपीसी के जरिये इन पदों पर होगी भर्ती

क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस, स्टेशन मास्टर आदि.

RRB NTPC Salary: एनटीपीसी सैलरी डिटेल

  • जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये

  • अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट- 19,900 रुपये

  • जूनियर टाइम कीपर- 19,900 रुपये

  • ट्रैन्स क्लर्क- 19,900 रुपये

  • कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 21,700 रुपये

  • ट्रैफिक असिस्टेंट- 25,500 रुपये

  • सीनियर टाइम कीपर- 29,200 रुपये

  • सीनियर कॉमरशियल कम टिकट क्लर्क- 29,200 रुपये

  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये

  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 29,200 रुपये

  • गुड्स गार्ड- 29,200 रुपये

  • स्टेशन मास्टर- 35,400 रुपये

  • कॉमरशियल अप्रेंटिस- 35,400 रुपये

कैंडिडेट्स को मिलेंगे ये भत्ते

गौरतलब है कि चयनित कैंडिडेट्स को विभिन्न भत्ते भी दिए जाएंगे. इसमें महंगाई भत्ता, दैनिक भत्ता (8 किलोमीटर से ज्यादा पर माइलेज भत्ता), परिवहन भत्ता (TPA), मकान किराया भत्ता, छुट्टी के मामले में मुआवजा, नाइट ड्यूटी के लिए भत्ता, निर्धारित वाहन भत्ता और ओवरटाइम भत्ता शामिल है.

RRB NTPC Result 2021: इन वेबसाइटों में देख सकेंगें मेरिट लिस्ट

  • अहमदाबाद – www.rrbahmedabad.gov.in

  • अजमेर – www.rrbajmer.gov.in

  • इलाहाबाद – www.rrbald.gov.in

  • बैंगलोर – www.rrbbnc.gov.in

  • भोपाल – www.rrbbpl.nic.in

  • भुवनेश्वर – www.rrbbbs.gov.in

  • बिलासपुर – www.rrbbilaspur.gov.in

  • चंडीगढ़ – www.rrbcdg.gov.in

  • चेन्नई – www.rrbchennai.gov.in

  • गोरखपुर – www.rrbgkp.gov.in

  • गुवाहाटी – www.rrbguwahati.gov.in

  • जम्मू – श्रीनगर – www.rrbjammu.nic.in

  • कोलकाता – www.rrbkolkata.gov.in

  • मालदा – www.rrbmalda.gov.in

  • मुंबई – www.rrbmumbai.gov.in

  • मुजफ्फरपुर – www.rrbmuzaffarpur.gov.in

  • पटना – www.rrbpatna.gov.in

  • रांची – www.rrbranchi.gov.in

  • सिकंदराबाद – www.rrbsecunderabad.nic.in

  • सिलीगुड़ी – www.rrbsiliguri.org

  • तिरुवनंतपुरम – www.rrbthiruvananthapuram.gov.in

RRB Group D का रिजल्ट जल्द होगा घोषित

RRB NTPC CBT 1 Result के साथ साथ आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा तिथियों की चर्चा भी जोरो पर है. बता दें, ग्रुप डी के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं हुए हैं, लेकिन परीक्षा हॉल में आपको कोविड 19 प्रोटोकॉल को फॉलो करना जरूरी होगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें