गिरावट के बाद बाजार में दिख रही है बढ़त, जानें कौन सा शेयर गिरा, कौन कर रहा है शानदार कारोबार

सबुह BSE सेंसेक्स करीबन 150 अंक गिरकर 59,857 पर खुला था. गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार में 800 अंक (0.9%) की आगे और गिरावट आयी है. BSE सेंसेक्स 59,104 पर पहुंचा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 अंक बढ़कर 17,894 पर कारोबार कर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2021 11:35 AM

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. अब थोड़ी सुधार दर्ज की गयी है और BSE सेंसेक्स 75अंक ऊपर 60,043 पर कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में सुबह यह 800 अंक गिर कर 59,104 पर था. 5 मिनट में मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए घट गया था. शेयर बाजार की गिरावट में बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर्स का बड़ा योगदान है.

सबुह BSE सेंसेक्स करीबन 150 अंक गिरकर 59,857 पर खुला था. गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार में 800 अंक (0.9%) की आगे और गिरावट आयी है. BSE सेंसेक्स 59,104 पर पहुंचा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 अंक बढ़कर 17,894 पर कारोबार कर रहा है.

Also Read: Share Market News: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, जानें बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयर का हाल
किन शेयर्स में बढ़त कौन गिरा

गिरावट में सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 11 शेयर्स बढ़त में हैं जबकि 19 शेयर्स गिरावट में हैं. कल भी बाजार में बैकिंग शेयर में गिरावट दर्ज की गयी थी आज भी बाजार खुलने के बाद उसमें सुधार नजर नहींम आयी निफ्टी बैंक में आज 0.55% जबकि फाइनेंशियल में 0.66% की गिरावट दर्ज की गयी है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 22 शेयर्स में गिरावट है जबकि 28 शेयर्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं.

बीते दिन गुरुवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गयी थी. बीएसइ का सेंसेक्स 1150 अंकों से अधिक लुढ़क कर 60,000 के नीचे आ गया था . इससे एक ही दिन में निवेशकों के 4.8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. यह पिछले छह महीने की सबसे बड़ी गिरावट है.

क्या हैं गिरावट के प्रमुख कारण, क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Also Read: Share Market News: रॉकेट की रफ्तार से बढ़े IRCTC के शेयर, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट : मॉर्गन स्टेनली ने भारतीय शेयरों की रेटिंग को ओवरवेट से घटा कर इक्वल वेट कर दिया है. इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.

ओवरवैल्यूएशन को लेकर चिंता : ओवरवैल्यूएशन को लेकर चिंता है. लग रहा है कि तेजी टिकाऊ नहीं है.

एफआइआइ की बढ़ी बिकवाली : एफआइआइ पांच सत्रों में 10 हजार करोड़ के शेयरों की बिकवाली की.

Next Article

Exit mobile version