रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के पार

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई में 4.15 फीसदी उछलकर 2,146.20 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 4.95 फीसदी तक मजबूत हुआ और रिकॉर्ड 2,162.80 रुपये प्रति शेयर तक चला गया था. इससे बीएसई में कारोबार के बाद बाजार मूल्यांकन 13,60,562.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 24, 2020 11:01 PM

नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 4 फीसदी से अधिक की तेजी और उसके नयी ऊंचाई पर पहुंचने के साथ बाजार मूल्यांकन शुक्रवार को 14 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया. कंपनी का सूचीबद्ध आंशिक चुकता शेयर का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 54,262.45 करोड़ रुपये रहा. पूर्ण चुकता और आंशिक चुकता शेयर को मिलाकर रिलांयस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14,14,825.44 करोड़ रुपये पहुंच गया.

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई में 4.15 फीसदी उछलकर 2,146.20 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 4.95 फीसदी तक मजबूत हुआ और रिकॉर्ड 2,162.80 रुपये प्रति शेयर तक चला गया था. इससे बीएसई में कारोबार के बाद बाजार मूल्यांकन 13,60,562.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

अमेजन की रिलायंस के खुदरा कारोबार में हिस्सेदारी पर नजर की रिपोर्ट के बीच कंपनी का शेयर गुरुवार को भी करीब 3 फीसदी उछला था. कंपनी का आंशिक चुकता शेयर 8.77 फीसदी उछलकर बीएसई में 1,284.50 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का आंशिक चुकता शेयर शेयर बाजारों में इस साल 15 जून को रिलायंस पीपी के अंतर्गत सूचीबद्ध हुआ.

मार्केट कैप के लिहाज से आईआईएल शीर्ष पर रही, जबकि टीसीएस 8,09,408.14 करोड़ रुपये रुपये के एमकैप के साथ दूसरे और एचडीएफसी 6,14,252.37 करोड़ रुपये की बाजार हैसियत के साथ तीसरे स्थान पर रही. पिछले गुरुवार से रिलायंस का शेयर 16.44 फीसदी उछला. इस साल अब तक कंपनी का शेयर 41.74 फीसदी मजबूत हो चुका है.

Also Read: वॉरेन बफेट को पछाड़कर दुनिया के 5वें सबसे अमीर आदमी बने मुकेश अंबानी, 10 महीने में 4 लाख करोड़ बढ़ा रिलायंस का मार्केट कैप

Posted By : Vishwat Sen

Next Article

Exit mobile version