Putin Vs Trump Vs PM Modi Salary: मोदी, ट्रंप और पुतिन में किसे मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी ?
Putin Vs Trump Vs PM Modi Salary: रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे के बीच यह जानना दिलचस्प है कि दुनिया के ताकतवर नेता कितनी सैलरी पाते हैं. इस रिपोर्ट में पुतिन, अमेरिकी नेता डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक कमाई की तुलना की गई है.
Putin Vs Trump Vs PM Modi Salary: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इसी बहाने लोगों के मन में एक दिलचस्प सवाल उठता है. क्या दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं की कमाई भी उतनी ही भारी होती है, जितनी हम सोचते हैं? आलीशान ज़िंदगी, जबरदस्त पावर और मोटी सैलरी. हकीकत जानकर आप चौंक सकते हैं. आज हम तीन बड़े नाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin), अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सैलरी को आमने-सामने रखकर समझेंगे, ताकि फर्क साफ दिख सके.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन की सैलरी (Vladimir Putin Salary)
दुनिया की बड़ी सैन्य ताकत Russia के राष्ट्रपति होने के बावजूद पुतिन की आधिकारिक सैलरी बहुत ज्यादा नहीं है. सार्वजनिक रूसी रिकॉर्ड्स के मुताबिक, उनकी सालाना बेसिक सैलरी करीब 1.4 लाख डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1.16 करोड़ रुपये बैठती है. हालांकि, इसके अलावा पुतिन को सरकारी आवास, 24×7 सुरक्षा, सरकारी विमान, यात्राओं की सुविधा और अन्य कई विशेषाधिकार मिलते हैं, जिनकी कीमत सैलरी से कहीं ज्यादा मानी जाती है.
सबसे मोटी सैलरी पानेवाले अमेरिका के राष्ट्रपति (Donald Trump Salary)
दुनिया में सबसे ज्यादा आधिकारिक वेतन पाने वाले राष्ट्रपति हैं Donald Trump. United States के राष्ट्रपति की बेसिक सैलरी सालाना 4 लाख डॉलर (करीब 3.3 करोड़ रुपये) होती है. इसके अलावा ट्रैवल, एंटरटेनमेंट और आवास प्रबंधन के लिए तय भत्ते अलग से मिलते हैं. सब मिलाकर ट्रंप की कुल आधिकारिक आय करीब 5.69 लाख डॉलर सालाना तक पहुंच जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैलरी (Narendra Modi Salary)
अब बात India के प्रधानमंत्री Narendra Modi की. पुतिन और ट्रंप की तुलना में पीएम मोदी की सैलरी बेहद कम है. उनकी कुल मासिक आय करीब 1.66 लाख रुपये है, यानी सालाना लगभग 20 लाख रुपये. खास बात ये है कि पीएम मोदी अपनी सैलरी में से सिर्फ 50 हजार रुपये खुद रखते हैं, जबकि बाकी रकम प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर देते हैं. हालांकि प्रधानमंत्री की आधिकारिक सैलरी कम है, लेकिन पीएम मोदी को सभी संवैधानिक सुविधाएं मिलती हैं. जैसे SPG सुरक्षा, सरकारी आवास, स्टाफ और सरकारी खर्च पर देश-विदेश यात्राएं.
| नेता | देश | पद | सालाना बेसिक सैलरी | भारतीय रुपये में (लगभग) | खास बातें |
|---|---|---|---|---|---|
| Donald Trump | USA | राष्ट्रपति | $4,00,000 | ₹3.3 करोड़ | दुनिया की सबसे ज्यादा राष्ट्रपति सैलरी |
| Vladimir Putin | Russia | राष्ट्रपति | $1,40,000 | ₹1.16 करोड़ | सैलरी कम, सरकारी सुविधाएं बहुत |
| Narendra Modi | India | प्रधानमंत्री | ₹20 लाख/वर्ष | ₹20 लाख | सिर्फ ₹50,000 निजी वेतन लेते हैं |
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
