Petrol-Diesel Price Today: फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानें आपके शहर का भाव

Petrol-Diesel Price 4 April: मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 118.83 प्रति लीटर ग्राहकों को मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत यहां 103.07 प्रति लीटर हो चुकी है. यदि आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो इसका तरीका बहुत ही आसान है. आप केवल एक SMS के जरिए कीमत का पता लगाने में सक्षम हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 9:03 AM

Petrol & Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमत में सप्ताह के पहले दिन यानी आज फिर बढ़ोतरी देखने को मिली. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के भाव में सोमवार को 40 पैसे की वृद्धि की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 103.81 प्रति लीटर ग्राहकों को मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत यहां 95.07 प्रति लीटर हो चुकी है.

इसी तरह कारोबारी नगरी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 118.83 प्रति लीटर ग्राहकों को मिल रहा है जबकि डीजल की कीमत यहां 103.07 प्रति लीटर हो चुकी है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसा जबकि डीजल की कीमत में 43 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.


एक बार फिर 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में सोमवार को एक बार फिर 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. दो सप्ताह से भी कम समय में कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 94.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं. पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें करीब साढ़े चार महीने तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से नौवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है. पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 8.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

ऐसे चेक करें अपने शहर का भाव

यदि आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो इसका तरीका बहुत ही आसान है. आप केवल एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगाने में सक्षम हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजने की जरूरत होती है. यदि आपको अपने शहर का RSP कोड नहीं पता तो जानने के लिए यह यहां क्लिक करें.

Also Read: Gold Price News: सोना में अभी निवेश करने से पहले पढ़ लें यह खबर, क्‍या है जानकारों की राय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.