NSE का शेयरहोल्डर्स को गिफ्ट, 1 रुपये के शेयर पर 90 का बोनस

NSE Pre-Dividend: एनएसई ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 90 रुपये प्रति शेयर प्री-बोनस डिविडेंड देने की घोषणा कर दी है. उसने 1 रुपये के शेयर पर 9000 फीसदी यानी 90 रुपये के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.

By KumarVishwat Sen | May 4, 2024 2:40 PM

NSE Pre-Dividend: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के शेयरधारकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. जिस किसी ने भी एनएसई के शेयरों को खरीदा हुआ है, उसे बंपर बेनिफिट मिलने वाला है. एनएसई ने अपने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 90 रुपये प्रति शेयर प्री-बोनस डिविडेंड देने की घोषणा कर दी है. उसने 1 रुपये के शेयर पर 9000 फीसदी यानी 90 रुपये के फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. हालांकि, इस डिविडेंड को एक्सचेंज के सालाना आम बैठक (एजीएम) में ही मंजूरी मिलेगी. अगर एनएसई के एजीएम में इस सिफारिश की मंजूरी मिल जाती है, बैठक के 30 दिन के भीतर उसे शेयरधारकों को 1 रुपये के शेयर पर 90 रुपये का बोनस डिविडेंड का लाभ मिलेगा.

एक शेयर के बदले चार शेयर बोनस

एनएसई ने शेयर बाजार में जमा कराए गए दस्तावेज में बताया कि डिविडेंड के मकसद से बोनस शेयर इश्यू किए जाने से पहले पेड-अप शेयर कैपिटल पर विचार किया जाएगा. इसी दस्तावेज में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने हर एक शेयर के बदले 4 बोनस शेयर भी जारी करने की घोषणा की है, जिसका फायदा उसके शेयरधारकों को मिलेगा.

SBI से 30 साल के लिए 40 लाख के होम लोन लेने पर ईएमआई कितनी

आईपीओ लाने की तैयारी में एनएसई

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आशीष चौहान ने अप्रैल महीने की शुरुआत में कहा था कि एनएसई अपने आईपीओ की प्रक्रिया शुरू करने के लिए तैयार है, लेकिन देश का सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज पब्लिक होने के लिए बाजार विनियामक सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा था कि एक बार जब बाजार विनियामक सेबी एनएसई के ऑपरेशन के साथ अधिक सहज हो जाएगा, तो एक्सचेंज को अपना इश्यू जारी करने के लिए फिर से आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी.

फिरंगियों की कड़ाही से छटक गया ‘प्याज’, पहले भारतीयों की ‘रसोई’ में बढ़ाएगा स्वाद

8,700 निवेशकों के पास 6.5 करोड़ शेयर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 31 दिसंबर, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, एनएसई के करीब 8,700 निवेशकों के पास सामूहिक रूप से एक्सचेंज में 12 फीसदी से कुछ अधिक हिस्सेदारी है. इन निवेशकों के पास कुल मिलाकर करीब 6.5 करोड़ शेयर है. एनएसई वेबसाइट के अनुसार, जनवरी में शेयरों की कीमतें 2,850 रुपये से 3,600 रुपये के बीच रही हैं.

ढंग से टिकाएं PPF कैलकुलेटर पर नजर, मजे में कटेगा बुढ़ापे का सफर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version