कोरोना का नंबर 400 के पार, शेयर मार्केट को लगा Lower Circuit का दूसरा करंट

BSE Lower Circuit की अवधि के बाद शेयर मार्केट जब दोबारा खुला तो तो बीएसई का सेंसेक्‍स 11.52 प्रतिशत यानी 3,447.20 अंक टूटकर 26,468.76 के प्वाइंट पर बिजनेस कर रहा था. जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 11.17 प्रतिशत यानी 977.25 अंक टूट गया और अब 7,768.20 के प्वाइंट पर ट्रेडिंग करता दिख रहा है.

By PrashantKumar Jha | March 23, 2020 11:58 AM

कोरोना वायरस के मामले जैसे जैसे भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं, शेयर मार्केट भी दहशत में है. बाजार इसी महीने में दूसरी बार आज फिर 10 फीसदी के लोअर सर्किट से टूट गया. Lower Circuit के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में Pre-Open कारोबार शुरू हुआ. Lower Circuit की अवधि के बाद शेयर मार्केट जब दोबारा खुला तो तो बीएसई का सेंसेक्‍स 11.52 प्रतिशत यानी 3,447.20 अंक टूटकर 26,468.76 के प्वाइंट पर बिजनेस कर रहा था. जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 11.17 प्रतिशत यानी 977.25 अंक टूट गया और अब 7,768.20 के प्वाइंट पर ट्रेडिंग करता दिख रहा है.

सेंसेक्स आज सुबह 2700 अंकों की गिरावट के साथ खुला, वहीं निफ्टी भी 8000 के नीचे आ गया. कोरोना वायरस के डर से निवेशक भी शेयर मार्केट में निवेश करने से डर रहे हैं. भारत ही नहीं पूरी दुनिया के बाजार कमजोर कारोबार कर रहे हैं. SGX NIFTY 1,044 अंक यानी 11.82 प्रतिशत टूट गया और अब 7,738.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में दिन की शुरुआत में ही बजाज फाइनेंस, मारूति सुजूकी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, BPCL, ONGC,महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, ग्रासिम, टाइटन कंपनी, अडानी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, IOC, वेदांता, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयर काफी ​कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं पूरी तरह बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके यस बैंक के शेयर अब काफी अ​च्छी स्थिति में पहुंच चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version