आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x20 फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा 1 करोड़ का मालिक

SIP Formula: एसआईपी का 12x12x20 फॉर्मूला आपको 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने में मदद कर सकता है. अगर आप हर महीने 12,000 रुपये निवेश करें, 12% औसत रिटर्न मानें और 20 साल तक अनुशासन बनाए रखें, तो आप करोड़पति बन सकते हैं. तब तो यह है कि आपको कम से कम 20 सालों तक धैर्य से यह काम करना होगा. बाजार के उतार-चढ़ाव से धैर्य खोने के बाद आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे.

By KumarVishwat Sen | January 8, 2026 5:56 PM

SIP Formula: क्या आप नए साल पर एसआईपी (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं. अगर आप ऐसा सोच रहे हैं, तो सोचने में बुराई नहीं है. लेकिन, सीधा सपाट या बिना किसी रिसर्च के एसआईपी की शुरुआत करने से कोई फायदा नहीं होगा. इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड मैनेजर्स से संपर्क करना चाहिए. उनसे राय-मशविरे के बाद ही इसकी शुरुआत करनी चाहिए. फिर भी अगर आप किसी एक्सपर्ट के पास जाना नहीं चाहते, तो आपको एसआईपी से मोटी कमाई करने का हम एक फॉर्मूला बता देते हैं. एसआईपी का वह फॉर्मूला 12x12x20 का है. अगर आप इस फॉर्मूले को दिमाग में रखकर एसआईपी की शुरुआत करेंगे, तो आपको फायदा मिल सकता है. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

एसआईपी क्या है?

एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक आसान और अनुशासित तरीका है. इसमें निवेशक एकमुश्त रकम लगाने के बजाय हर महीने या तय अंतराल पर एक निश्चित राशि निवेश करता है. इससे बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम होता है और औसत लागत पर यूनिट्स मिलती हैं, जिसे रुपी कॉस्ट एवरेजिंग कहते हैं. एसआईपी छोटे निवेश से शुरुआत करने का अवसर देता है और लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है. यही वजह है कि एसआईपी को सुरक्षित और स्मार्ट निवेश विकल्प माना जाता है.

म्यूचुअल फंड क्या है?

म्यूचुअल फंड एक ऐसा निवेश माध्यम है, जिसमें कई निवेशकों का पैसा एक साथ इकट्ठा करके उसे शेयर बाजार, बॉन्ड, सरकारी प्रतिभूतियों और अन्य वित्तीय साधनों में लगाया जाता है. इस फंड का प्रबंधन पेशेवर फंड मैनेजर करते हैं, जो रिसर्च के आधार पर निवेश के फैसले लेते हैं. निवेशकों को उनके निवेश के अनुपात में यूनिट्स मिलती हैं और उन्हें मुनाफा या नुकसान होता है. म्यूचुअल फंड का फायदा यह है कि कम रकम से भी विविध पोर्टफोलियो में निवेश किया जा सकता है, जिससे जोखिम संतुलित होता है.

म्यूचुअल फंड में निवेश पर कितना रिटर्न मिलता है?

म्यूचुअल फंड में निवेश पर तय ब्याज नहीं मिलता, बल्कि रिटर्न बाजार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. अलग-अलग फंड जैसे इक्विटी, डेट और हाइब्रिड फंड अलग रिटर्न देते हैं. आमतौर पर लंबे समय में इक्विटी म्यूचुअल फंड 12-14% तक सालाना औसत रिटर्न दे सकते हैं, जबकि डेट फंड रिटर्न कम हो जाता है. हालांकि, ये गारंटीशुदा नहीं होते और बाजार के उतार-चढ़ाव से बदल सकते हैं. म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में बेहतर ग्रोथ के लिए उपयुक्त माने जाते हैं.

एसआईपी का 12x12x20 फॉर्मूला क्या है?

एसआईपी के 12x12x20 के फार्मूले को समझना बेहद आसान है. इसमें पहला 12 का मतलब एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में हर महीने नियमित तौर पर 12,000 रुपये का निवेश करना है. दूसरे 12 का मतलब आपके 12,000 रुपये हर महीने निवेश करने पर सालाना 12% की दर से रिटर्न मिलेगा और 20 का अर्थ यह है कि आपको लगातार 20 साल तक हर महीने 12,000 रुपये निवेश करना होगा.

इसे भी पढ़ें: डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले सावधान! इन 7 गलतियों से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, रहें सतर्क

एसआईपी के 12x12x20 फॉर्मूले से कमाई कैसे होगी?

अब जबकि आप इतना सबकुछ जान गए हैं, तो आपके मन में सवाल पैदा होगा कि एसआईपी के 12x12x20 फॉर्मूले से 1 करोड़ की कमाई कैसे होगी. इसे जानने के लिए आप प्रभात खबर के एसआईपी कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, फिलहाल हम भी आपको बता देते हैं. अगर आप हर महीने एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में 12,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो पूरे 20 सालों में आपके फंड में करीब 28.80 लाख रुपये जमा हो जाएंगे. इन 28.80 लाख रुपयों पर 12% की दर से करीब 81,58,288 रुपये का रिटर्न मिलेगा. अब आप निवेश की गई रकम 28.80 लाख रुपयों में रिटर्न से प्राप्त हुई राशि 81,58,288 रुपयों को जोड़ देंगे, तो आपके पास करीब 1,10,38,288 रुपये यानी 1 करोड़ से अधिक राशि इकट्ठा हो जाएगी. अब आप बताइए कि एसआईपी के 12x12x20 फॉर्मूले से आप करोड़पति बन सकते हैं या नहीं?

इसे भी पढ़ें: Mutual Fund: जॉइंट होल्डर की मौत के बाद बदलाव करना बेहद आसान, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.